All for Joomla All for Webmasters
असम

पहले थे 90 फीसदी हिंदू, आज वहां 90% मुस्लिम आबादी; रेपकांड के बाद चर्चा में है असम का धींग इलाका

crime

Dhing rape case: असम के धींग इलाके में पिछले दिनों एक 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हुई और बाद में इसी हत्याकांड का एक आरोपी बेमौत मर भी गया है। पूरे घटनाक्रम के बाद से ये इलाका चर्चा में है। रेपकांड से लोगों में आक्रोश है। इस बीच अगर इलाके की डेमोग्राफी की बात करें तो वो हैरान करने वाली है। पिछले कुछ सालों में असम के धींग इलाके की डेमोग्राफी में बड़ा बदलाव हुआ है।

ये भी पढ़ें:- सुबह सुबह आई अच्छी खबर- बैंक ने ब्याज दरें घटाने का एलान किया, सस्ती होगी EMI

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा दावा करते हैं कि धींग का पवित्र शहर और हाल ही में एक हिंदू नाबालिग के खिलाफ अपराध का स्थल भी है। एक समय में यहां 90 फीसदी हिंदू आबादी वाला था, लेकिन आज 10 फीसदी रह गई है और अब यहां 90 फीसदी मुस्लिम आबादी है। मुख्यमंत्री हिमंता ने कहा कि असम में बदलते जनसांख्यिकी के खिलाफ जो मैं लड़ाई लड़ रहा हूं, उससे मुझे और मेरे परिवार को बहुत बड़ा खतरा है। इकोसिस्टम के लोग मुझे जितना भी गाली देना चाहें, दे सकते हैं, लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगा।

CM हिमंता ने किया बड़ा दावा

हिमंता बिस्वा सरमा दावा करते हैं कि असम में महिलाओं के खिलाफ अपराध भी एक बड़ी अतिक्रमण रणनीति का हिस्सा है। वो परिवारों को डराते हैं और फिर उनकी जमीन हड़प लेते हैं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाए कि असम में लोकसभा चुनाव के बाद जिन क्षेत्रों में एक पार्टी ने अपना वोट शेयर बढ़ाया, वहां इस पार्टी के समर्थकों यानी एक विशेष समुदाय को इतना साहस मिला कि वो अपना दबदबा बनाने के चक्कर में हैं। हिंदू महिलाओं पर जो अत्याचार की घटना आ रही है, इसी का परिणाम है।

ये भी पढ़ें:- Loan Options after Retirement: 60 के बाद चाहिए हो लोन तो इन सरकारी बैंकों में कर सकते हैं अप्‍लाई 

धींग में नाबालिग से 3 आरोपियों ने किया था रेप

असम के नागांव जिले में गुरुवार (22 अगस्त) को एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया, जिसके बाद लोगों ने सड़कों पर उतरकर भारी विरोध प्रदर्शन किया। लड़की को घायल अवस्था में एक तालाब के पास सड़क किनारे बेहोशी की हालत में छोड़ दिया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब 8 बजे ढिंग इलाके में ट्यूशन से साइकिल से घर लौट रही लड़की पर तीन लोगों ने कथित तौर पर हमला किया और उसके साथ बलात्कार किया।

ये भी पढ़ें:- क्या होता है आर्बिट्राज फंड, जिसमें लगातार पैसा डाल रहे बड़े बड़े लोग, रिटर्न से लेकर जोखिम तक, जानें सबकुछ

मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक आरोपी बेमौत मर गया। बताया जाता है कि 24 अगस्त को जब पुलिस तीनों आरोपियों को सीन रीक्रिएशन के लिए घटनास्थल पर लेकर गई थी तो उन्होंने भागने की कोशिश की। एक आरोपी इस दौरान तालाब में कूद गया। कथित तौर पर उसके हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी और ऐसे में वो तालाब में ही डूब गया। कुछ घंटों बाद आरोपी को शव बरामद किया गया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top