All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

शॉपिंग पर पाएं कैशबैक, बिल हो जाएगा कम, जानिए कैसे काम करता है कैशबैक क्रेडिट कार्ड

credit card

Cashback Credit Cards: जब आप शॉपिंग के लिए कैशबैक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप खर्च की गई रकम का एक निश्चिच पर्सेंटज कैशबैक के रूप में कमाते हैं. ये कैशबैक आमतौर पर स्टेटमेंट में क्रेडिट कर दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें:-Unified Pension Scheme कैसे बनेगी सरकारी कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी, पांच प्वाइंट में समझें

नई दिल्ली. देश में क्रेडिट का चलन बढ़ता जा रहा है. वहीं, कैशबैक क्रेडिट कार्ड (Cashback Credit Cards) ने रोजमर्रा की शॉपिंग पर अपने रिवॉर्डिंग नेचर के कारण कंज्यूमर्स के बीच लोकप्रियता हासिल की है. ये क्रेडिट कार्ड एलिजिबल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर खर्च करने के लिए कार्डधारक को रिफंड देते हैं, जब आप कैशबैक क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं, तो आपको कैश रिवॉर्ड के रूप में खर्च की गई राशि का एक निश्चित पर्सेंटज वापस मिलता है. इससे आपका बिल कम हो जाता है. यह आकर्षक इंसेंटिव कैशबैक क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से शॉपिंग करने वाले कई लोगों के लिए पसंदीदा च्वाइस बनाता है.

कैशबैक क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है?
जब आप गुड्स या सर्विस खरीदने के लिए कैशबैक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप खर्च की गई रकम का एक निश्चित पर्सेंटज कैशबैक के रूप में कमाते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपका कार्ड 5 फीसदी कैशबैक प्रदान करता है और आप 50,000 रुपये खर्च करते हैं, तो आपको 2,500 रुपये कैशबैक के रूप में मिलेंगे.

ये भी पढ़ें:-भारत की GDP को लगेगा झटका! इस वजह से धीमी हो सकती है इकोनॉमी की रफ्तार

0.05 × 50,000 = 2,500 रुपये

आमतौर पर यह रकम आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में जमा कर दी जाती है. इससे आपका बकाया बिल 2,500 रुपये कम हो जाता है.

एलिजिबिलिटी और ऑफर्स
अलग-अलग क्रेडिट कार्ड कई तरह के कैशबैक डील देते हैं. कुछ कार्ड सभी पर्चेज पर एक समान कैशबैक रेट देते हैं, जबकि कुछ कार्ड ग्रोसरी, डाइनिंग या फ्यूल जैसी स्पेसिफिक कैटेगरी के लिए हायर कैशबैक रेट प्रदान कर सकते हैं. बैंक प्रमोशनल ऑफर चलाते रहते हैं, इसलिए उनके डील को चेक करना और अपनी जरूरतों से मेल खाने वाले कार्ड के लिए अप्लाई करने में समझदारी है.

ये भी पढ़ें:- 24 घंटे के अंदर पैन अपडेट करो, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा ब्लाॅक… मैसेज ने मचाया हड़कंप, क्या है वायरल दावे की सच्चाई?

कैशबैक अक्यूम्यलेशन 
पर्चेज से कमाया गया कैशबैक आमतौर पर आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में जमा होता है. कार्ड इश्यूअर के आधार पर कैशबैक को स्टेटमेंट क्रेडिट, आपके बैंक अकाउंट में सीधे जमा या वाउचर या गिफ्ट कार्ड के रूप में रिडीम किया जा सकता है.

कैशबैक क्रेडिट कार्ड के फायदे

कैशबैक क्रेडिट कार्ड आपको लगभग हर पर्चेज पर पैसे बचाने में मदद कर सकते हैं.

कैशबैक क्रेडिट कार्ड के नुकसान
ब्याज दरें- अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड बैलेंस को कैरी रखते हैं, तो लगाया गया ब्याज कमाए गए कैशबैक के फायदों से ज्यादा हो सकता है. कैशबैक क्रेडिट कार्ड से फायदा उठाने के लिए हर महीने अपनी बैलेंस का पूरा भुगतान करना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें:- रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकना ही भूल गया ड्राइवर, यात्री रह गए हक्के-बक्के

*एनुअल फीस- कुछ कैशबैक क्रेडिट कार्ड एनुअल फीस के साथ आते हैं. कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले आपको एनुअल फीस के बारे में पता होना चाहिए. आमतौर पर सालाना एक निश्चित रकम खर्च करने पर एनुअल फीस माफ कर दी जाती है.

*ज्यादा खर्च करने से बचें- कैशबैक ऑफर का मतलब यह नहीं है कि आप अनावश्यक खर्च करें. हमेशा बजट के भीतर खर्च करने की सलाह दी जाती है. लेट फीस से बचने और अपने क्रेडिट स्कोर खराब होने से बचने के लिए समय पर अपने क्रेडिट कार्ड के बकाया बिलों को भुगतान करना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top