All for Joomla All for Webmasters
खेल

शिखर धवन के संन्यास के 24 घंटे बाद आया विराट कोहली का रिएक्शन, भावुक पोस्ट, कहा- मिस करूंगा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. शनिवार 24 अगस्त को उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा की. दिल्ली के अपने साथी के लिए विराट कोहली ने 24 घंटे बाद दिल जीतने वाला पोस्ट किया.

ये भी पढ़ें:– धोनी के बाद अब युवराज सिंह पर बनेगी फिल्म, बायोपिक का हुआ ऐलान, कौन निभा सकता है उनका किरदार

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ओपनर शिखर धवन ने शनिवार 24 अगस्त को अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगाने की घोषणा की. संन्यास का ऐलान करने के 24 घंटे बीत जाने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन आया है. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लंबे समय तक अपने साथी रहे शिखर धवन को भारत के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजों में से एक करार दिया. उन्होंने कहा कि उनके उत्साह, खेल भावना और खास मुस्कान की कमी खलेगी लेकिन उनकी विरासत हमेशा बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें:– KKR से अलग होने वाले हैं रिंकू सिंह? IPL Auction से पहले ड्रीम टीम का किया खुलासा, MI या CSK लिस्ट में नहीं

शीर्ष क्रम के प्रमुख बल्लेबाज धवन ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. कोहली ने एक्स पर लिखा, ‘‘शिखर, आपके डेब्यू पर साहसिक प्रदर्शन से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजों में से एक बनने तक, आपने हमें अनगिनत यादें दी हैं. खेल के प्रति आपके जुनून, आपकी खेल भावना और आपकी ट्रेडमार्क मुस्कान की कमी खलेगी लेकिन आपकी विरासत हमेशा बनी रहेगी.’’

पूर्व भारतीय कप्तान ने कई यादें देने के लिए ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन का आभार व्यक्त किया और इस 38 वर्षीय खिलाड़ी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा,‘‘ ढेर सारी यादें देने, अविस्मरणीय प्रदर्शन करने और हमेशा जीजान से खेलने के लिए आपका आभार. गब्बर आपको मैदान के बाहर की अगली पारी के लिए शुभकामनाएं.’’

ये भी पढ़ें:– ये है कप्तानी पारी, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले गरजा भारतीय विकेटकीपर का बल्ला, वापसी में ठोक डाला शतक

धवन ने कोहली और रोहित शर्मा के साथ मिलकर सीमित ओवरों की क्रिकेट में लंबे समय तक भारतीय टॉप आर्डर को मजबूती दी थी. कोहली और धवन दोनों पश्चिम दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने लगभग एक साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की. कोहली और धवन लगभग एक दशक तक भारतीय टीम में साथी खिलाड़ी रहे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top