All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

US President Elections 2024: कमला हैरिस से ‘डर’ गए डोनाल्ड ट्रंप, 10 सितंबर से क्यों भाग रहे? किसकी धमकी से रोचक हुआ डिबेट

Donala Trump News: डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुकाबला कड़ा और दिलचस्प है. 10 सितंबर को होने जा रही अमेरिकी प्रेजिडेंशल डिबेट को लेकर दोनों खेमों में ठन गई है और डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह पूरी जिन्दगी एक ही बहस की…

ये भी पढ़ें– Pakistan में ब्लैक संडे, दो भीषण सड़क हादसों में 37 लोगों की मौत

Kamala Harris News: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की नवंबर की तारीख से पहले ही डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के धुरंधर कैंडिडेट में एक के सुर बदलते दिख रहे हैं. 10 सितंबर को यानी अगले महीने सोमवार को होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति पद की बहस को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प ने कमला हैरिस के साथ बहस से बाहर निकलने की धमकी दे दी है. तो क्या यह मानकर चला जाए कि वे इस पारंपरिक, नियमानुसार होने वाली डिबेट में पार्टिसिपेट नहीं करेंगे और यह रद्द हो जाएगी?

वाइट हाउस के लिए अपनी तीसरी बोली लगा रहे ट्रंप ने यहां तक कह दिया- “मैं उस नेटवर्क (CNN) पर कमला हैरिस के खिलाफ बहस क्यों करूंगा?” कमला हैरिस की टीम ओर से इस डिबेट में ओपन माइक्रोफोन की वापसी की मांग की गई जबकि डोनाल्ड ट्रंप की टीम इसके उलट मांग कर रही है. ट्रंप की ओर से बहस न करने की धमकी दी. ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट पर यह बात लिखते हए नेटवर्क पर पक्षपात और भेदभाव का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें– आबू धाबी के BAPS हिंदू मंदिर में मनाया गया रक्षाबंधन, सात अमीरातों के 2 हजार से अधिक भक्त हुए शामिल

हैरिस खेमे ने ट्रंप से की दो टूक, म्यूट बटन के पीछे छिपना बंद कर देना चाहिए
ट्रम्प खेमे के वरिष्ठ सलाहकार जेसन मिलर का कहना है कि वे पहले ही CNN की जून की बहस जैसी ही शर्तों पर सहमत हो चुके हैं जिसमें म्यूट माइक्रोफोन थे फिर इसे बदल क्यों रहे हैं. हैरिस खेमे से ब्रायन फॉलन का कहना है कि ब्रॉडकास्टर पूरे कार्यक्रम के दौरान उम्मीदवारों के माइक्रोफोन को चालू रखे. फॉलन ने यहां तक कह दिया कि ट्रम्प को म्यूट बटन के पीछे छिपना बंद कर देना चाहिए.

ट्रम्प ने कहा कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं शायद इसे चालू रखना पसंद करुंगा लेकिन सहमति इस बात पर थी कि यह पिछली बार की तरह ही होगा. ट्रम्प ने कहा, “मैं इस पर और ज्यादा समय नहीं लगा रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं अपनी पूरी जिंदगी एक बहस की तैयारी में लगा रहा हूं.

ये भी पढ़ें– Us Election: अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव में पलट गई बाजी? जान‍िए नए सर्वे में डोनॉल्‍ड ट्रंप आगे या कमला हैर‍िस

4 सितंबर की बहस से हैरिस ने कर दिया था मना…
ट्रम्प ने 4 सितंबर को फॉक्स न्यूज की एक और बहस का प्रपोज किया था लेकिन हैरिस ने इसमें शामिल होने से मना कर दिया था. पिछले महीने राष्ट्रपति जो बाइडन के रेस से हटने के बाद हैरिस डेमोक्रेटिक कैंडिडेट बनीं. तब उन्होंने कहा था कि वे 10 सितंबर को एबीसी न्यूज द्वारा आयोजित बहस में शामिल होंगी ही जिसे बाइडन और ट्रंप ने पहले ही सहमति दी हुई थी. (रॉयटर्स से इनपुट के आधार पर)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top