All for Joomla All for Webmasters
खेल

जय शाह के बाद कौन होगा अगला BCCI secretary, किसका नाम रेस में सबसे आगे

बीसीसीआई सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे जय शाह के अगले आईसीसी अध्यक्ष बनने की खबर सामने आ रही है. उनका इस पद पर चुना जाना तय माना जा रहा है. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि अब अगला बीसीसीआई सचिव कौन होगा.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. शनिवार 24 अगस्त को उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा की. दिल्ली के अपने साथी के लिए विराट कोहली ने 24 घंटे बाद दिल जीतने वाला पोस्ट किया.

ये भी पढ़ें:–  KKR से अलग होने वाले हैं रिंकू सिंह? IPL Auction से पहले ड्रीम टीम का किया खुलासा, MI या CSK लिस्ट में नहीं

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह का नाम एक बार फिर से चर्चा में है. क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अध्यक्ष पद के लिए उनकी दावेदारी मजबूत है. जय शाह को अगला आईसीसी प्रेसिडेंट बताया जा रहा है. उनके बीसीसीआई सचिव पद छोड़ने के बाद कौन इस कुर्सी को संभालेगा यह चर्चा भी हर तरफ हो रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक डीडीसीए के रोहन जेटली को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें:–  धोनी के बाद अब युवराज सिंह पर बनेगी फिल्म, बायोपिक का हुआ ऐलान, कौन निभा सकता है उनका किरदार

बतौर बीसीसीआई सचिव कई यादगार फैसले लेने वाले जय शाह के आईसीसी प्रमुख बनने की खबर सामने आ रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा. तीसरे कार्यकाल की दौड़ से उन्होंने खुद को अलग कर लिया है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही जय शाह के भविष्य को लेकर अटकलें काफी तेज हो गई. आईसीसी चेयरमैन के पद पर बैठने के बाद बीसीसीआई सचिव कौन होगा यह सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:–  शिखर धवन के संन्यास के 24 घंटे बाद आया विराट कोहली का रिएक्शन, भावुक पोस्ट, कहा- मिस करूंगा

इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक नाम सामने नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें के मुताबिक तो जय शाह को आसीसी के 16 सदस्यों में 15 सदस्यों का समर्थन हासिल है ऐसे में उनका अगला आईसीसी चेयरमैन बनना तय है. बीसीसीआई सचिव के तौर पर जय शाह का कार्यकाल सितंबर 2025 में खत्म होगा. आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद जय शाह को बीसीसीआई सचिव पद से इस्तीफा देना होगा.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, जय शाह के आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद बीसीसीआई सचिव पद के लिए वर्तमान दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली का नाम आगे बढ़ाया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top