All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar Card Update फ्री में करने की Deadline आ गई है पास, इसके बाद देना होगा पैसा, जानें आधार अपडेट करने का सबसे आसान तरीका

Aadhaar Card

आधार कार्ड (Aadhaar Card) यूजर्स ध्यान दें. फ्री (Free) में आधार अपडेट करने की डेडलाइन पास आ गई है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड फ्री में अपडेट करने की तारीख 14 सितंबर 2024 तक कर रखी है.

आप आधार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपडेट करवा सकते हैं.  माय आधार पोर्टल पर फ्री में आधार को अपडेट करा सकते हैं. इसके बाद आपको आधार अपडेट के लिए 50 रुपए चार्ज देना होगा. ऑफलाइन यानी आधार सेंटर पर जाकर आधार को अपडेट कराने के लिए चार्ज देना पड़ेगा. 

ये भी पढ़ें:- देश के फाइनेंशियल सिस्‍टम को मजबूत करने के लिए लगतार काम कर रहा RBI, गवर्नर दास ने की UPI से लेकर ULI तक की चर्चा

इतने साल पुराने आधार को करा लें अपडेट

आधार 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है, जो बायोमीट्रिक और डेमोग्राफिक इन्फॉर्मेशन के आधार पर भारतीय नागरिकों को दी जाती है. आधार कार्ड में आप अपनी फोटो, पता, लिंग, नाम, जन्मतिथि और पता बदलवा सकते हैं. आप आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ई-मेल को भी बदलवा सकते हैं. UIDAI ने सभी नागरिकों को यह सलाह दी है कि यदि उनका आधार 10 साल या उससे पुराना है तो वह इसे जल्द से जल्द अपडेट करवा लें. 

आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया तो क्या होगा

यदि आधार कार्ड को 14 सितंबर तक अपडेट नहीं कराया तो क्या होगा? क्या यह काम करना बंद कर देगा? यदि आपके मन में ऐसा सवाल है तो यह जान लें यदि आप अपना 10 साल पुराना आधार अपडेट नहीं कराते हैं तो भी आधार वैसे ही काम करता रहेगा जैसा पहले कर रहा था. यह ब्लॉक या निलंबित नहीं होगा. बस आपको 14 सितंबर 2024 के बाद फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- शॉपिंग पर पाएं कैशबैक, बिल हो जाएगा कम, जानिए कैसे काम करता है कैशबैक क्रेडिट कार्ड

कैसे करें आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट 

1. आप सबसे पहले आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं. 

2. यहां आप अपनी सुविधा के मुताबिक हिन्दी के अलावा यहां दिख रहे कोई भी लैंग्वेज को चुन सकते हैं.

3. इसके बाद आपको जो भी जानकारी अपडेट करनी है उस पर क्लिक करें. जैसे यदि पता या एड्रेस अपडेट करना है तो आधार अपडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

4. फिर स्क्रीन पर आपको माय आधार पर जाकर लॉग-इन करना होगा. इसके लिए अपना अधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा.

5. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजा जाएगा. इसके जरिए आप लॉगइन कर पाएंगे.

6. लॉगिन करने के लिए आधार नंबर, कैप्चा और आपके फोन पर आए वन टाइम पासवर्ड भरना होगा. 

7. इसके बाद एक नया विंडों खुलेगा, यहां ऊपर में आपको डॉक्यूमेंट अपडेट का ऑप्शन दिखेगा. 

ये भी पढ़ें:- Subhadra Yojana: एक करोड़ मह‍िलाओं को म‍िलेंगे 10000 रुपये, पीएम मोदी इस तारीख से शुरू करेंगे यह खास योजना!

8. अब डॉक्यूमेंट अपडेट पर जाएं और अपना डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस वेरिफाई कर लें.

9. सभी डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट को अपलोड करें. 

10. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिलेगा.

11. इस नंबर को नोट कर लें क्योंकि आधार अपडेट प्रोसेस को ट्रैक करने में इसकी जरूरत पड़ेगी. 

12. आधार कार्ड जब अपडेट हो जाएगा तो UIDAI की तरफ से आपको मेल या मैसेज भेज दिया जाएगा.

13. एक बार आधार अपडेट हो जाए तो आप इसे UIDAI की साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top