Cancer Symptom that No One Can Expects: कैंसर जिस रफ्तार से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, वह चिंता का विषय है. वास्तव में कैंसर के लक्षण इतने धीरे-धीरे और शुरुआत में इतने मामूली होते हैं कि लोग आमतौर पर इसे नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन यही चीज मुसीबत बन जाती है.
Cancer Symptom that No One Can Expects: कैंसर बहुत जटिल बीमारी है जिसके बारे में समझना अच्छे-अच्छे के लिए मुश्किल हो जाता है. आप कहेंगे इसमें नया क्या है. दरअसल, कैंसर को शरीर में पूरी तरह से परवान चढ़ने में लंबा वक्त लगता है. यह साल-दो साल से लेकर 10 साल तक हो सकता है. यानी अगर किसी को कैंसर होना होता है तो उसको शरीर में वह 5-7 साल पहले से ही पनपने लगता है. इसलिए अगर इस अवधि के दौरान अगर किसी को पता चल जाए तो इस कैंसर से आसानी से बचा जा सकता है. ऐसे में हम कैंसर के कुछ शुरुआती संकेतों के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में अक्सर लोग कहेंगे कि इनती मामूली चीज के लिए डॉक्टर के पास जाने की क्या जरूरत है. पर ध्यान रखें ऐसी नजरअंदाजी कैंसर का कारण भी बन सकती है. इसलिए सतर्कता गई, दुर्घटना घटी. ऐसे में सेहत के प्रति हर पल चौकन्ना रहना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें:- उमस भरे मौसम में हो रहा डिहाइड्रेशन, जानिए इससे कैसे बच सकते हैं आप
कैंसर के मामूली संकेत
1. कफ और कर्कश आवाज–टीओआई की खबर के मुताबिक हर किसी को सर्दी-जुकाम होता है. आमतौर पर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन अगर यह लगातार क दिनों से है और आवाज में भारीपन या कर्कशपन भी आ गया है तो उसे फौरन डॉक्टर के पास जाना चाहिए. जर्नल ऑफ थोरोसिक ओंकोलॉजी के मुताबिक लगातार कफ खासकर स्मोकर में अगर लगाता सर्दी-जुकाम हो तो यह लंग कैंसर हो सकता है.
2. खाना-निगलने में परेशानी-इस लक्षण को पहचानना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इसमें कभी-कभी खाना निगलने में परेशानी होती है तो ऐसे में हर कोई यही सोचेगा कि अरे कभी-कभी तो होता है. लेकिन नहीं, लेंसेट जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि आपको कभी-कभार में खाना निगलने में परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से एंडोस्कोपी कराना चाहिए. यह इसोफेगल कैंसर भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- दिल का दौरा पड़ने से पहले मिलेगा अलर्ट, खून की जांच से 6 महीने पहले पता चल जाएगा खतरा!
3. रात में पसीना-गर्मी में पसीना आम बात है लेकिन रात में पंखे के बावजूद पसीना निकले तो इसमें यह नहीं सोचना चाहिए कि इससे क्या होगा. जर्नल ऑफ क्लिनिकल ओंकोलॉजी के मुताबिक अगर रात में पसीना निकले और वजन भी कम हो रहा हो तो ब्लड कैंसर की ज्यादा आशंका है.
4. लगातार एसिडिटी-अगर सीने के पास जलन होती है लोग आमतौर कुछ दवाइयां या कोल्ड ड्रिंक पीकर इसे ठीक कर लेते हैं और कहते हैं इसमें क्या है. लेकिन स्टडी के मुताबिक अगर यह लगातार है रहा है तो इसोफेगल कैंसर भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- मच्छरों का खौफ खत्म! जल्द आएगी डेंगू वैक्सीन, तीसरे फेज का पहला क्लीनिकल ट्रायल शुरू
5. स्किन पर दाने उभर आना-अगर स्किन पर अचानक दाने उभर आए या गांठ हो जाए और यह रंग-रूप-आकार में बदलता रहे तो यह स्किन कैंसर के संकेत हो सकते हैं. इस बात का इतंजार न करें कि इससे नुकसान क्या है.
6. नया दर्द-अगर शरीर के किसी हिस्से में अचानक दर्द होने लगे और फिर खत्म होकर बार-बार ऐसा होने लगे और एक ही जगह होने लगे, तो यह कई तरह के कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है. उदाहरण के लिए यदि हड्डी में किसी खास हिस्से में दर्द हो रहा है और लगातार हो रहा तो यह बोन कैंसर का संकेत हो सकता है.
7. लगातार खुजली-अगर शरीर के किसी हिस्से में लगातार खुजली हो रही है और यह रैशेज आदि के कारण नहीं हो रही है तो यह इंटरनल कैंसर का सूचक हो सकता है. लेकिन आमतौर पर लोग खुजली को नजरअंदाज कर देते हैं.