All for Joomla All for Webmasters
टेक

आपके बहुत काम आएंगी ये Website, घर बैठे कर पाएं ढेर सारे काम, आज ही कर लें नोट

google_search

Best Useful Websites: आजकल टेक्नोलॉजी दिनों-दिन आगे बढ़ रही है और ज्यादातर काम ऑनलाइन होने लगा है. लगभग सभी लोग आज कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कई वेबसाइटें ऐसी हैं जो लोगो के लिए बहुत काम की साबित होती हैं. इन वेबसाइटों का इस्तेमाल करके हम अपने कई कामों को आसानी से और जल्दी से कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है. 

ये भी पढ़ें:-Jan Dhan Yojana: देश में 53.13 करोड़ जन धन अकाउंट, योजना के 10 साल पूरे होने पर PM मोदी ने तारीफ की

1. Mailinator.com 

आजकल हर दूसरी वेबसाइट साइन-अप के लिए ईमेल मांगती है. अगर आपको डर है कहीं आपकी ईमेल आईडी स्पैमर्स तक न पहुंच जाए तो आप इस बेवसाइट की मदद ले सकते हैं. यह वेबसाइट आपकी इस चिंता को दूर करती है. यह आपको तुरंत एक फ्री ईमेल एड्रेस देती है, जो कुछ घंटों बाद खुद ही नष्ट हो जाता है. इस टेम्परेरी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके आप किसी भी वेबसाइट पर साइन-अप कर पाएंगे और अपने अकाउंट को एक्टिवेट कर पाएंगे. 

ये भी पढ़ें:- हिंडनबर्ग ने पकड़ी अब इस कंपनी की गर्दन, लगाई शॉर्ट पोजिशन, भरभरा कर गिरे शेयर

2. PrivNote.com 

अगर कभी आपको एटीएम पिन, बैंक पासवर्ड जैसी गोपनीय जानकारी शेयर करनी होती है पर इमेल और चैट में इनका रिकॉर्ड रह जाता है. PrivNote वेबसाइट आपकी इस समस्या को दूर करती है. यहां आप टेक्स्ट नोट किसी को भी भेज सकते हैं और नोट के पढ़े जाने के साथ ही उसका नष्ट होना सुनिश्चित कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:-Gold and Silver Rate: इंदौर में गिरी सोना और चांदी की कीमतें… डॉलर की दर बढ़ने से दबाव

3. Disposablewebpage.com 

अक्सर लोगों को कुछ खास मौकों के लिए जल्दी में वेब पेज बनाने की जरूरत होती है. बर्थडे इनवाइट, रीयूनियन पेज या छुट्टियों की फोटो शेयरिंग में Disposablewebpage.com आपकी मदद कर सकती है. यहां आप मिनटों में पेज बना सकते हैं, टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, लोकेशन और काउंटडाउन टाइमर तक जोड़ सकते हैं. आइकॉन बेस्ड पेज क्रिएटर सब आसान बनाता है.

ये भी पढ़ें– नियमों का नहीं किया पालन, सेबी ने इस कंपनी पर ठोका 11 लाख का जुर्माना

4. ManualsLib.com

नए डिवाइस का मैनुअल खो गया या नहीं मिल रहा है तो ManualsLib आपकी समस्या को दूर कर सकता है. यहां लाखों डिवाइसों के मैनुअल आसानी से मिल जाते हैं. प्रोडक्ट का नाम टाइप करते ही उससे मिलते-जुलते रिजल्ट दिखने लगते हैं. क्लिक करते ही आपको क्विक मैनुअल, यूजर मैनुअल देख सकते हैं. आप पेज प्रिंट कर सकते हैं या पूरा मैनुअल डाउनलोड कर सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top