All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Passport बनवाने का ले रखा है अपॉइंटमेंट? अगले पांच दिनों तक बंद रहेगी ये सेवा- पूरी डिटेल्स है यहां

Passport

अगर आप भी पासपोर्ट बनाने की सोच रहे हैं या फिर इसके लिए अपॉइंटमेंट ले रखा है तो यह खबर आपके काम की है. पासपोर्ट आवेदनों के लिए बने ऑनलाइन पोर्टल अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे. विदेश मंत्रालय की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है. इस दौरान कोई नई अपॉइंटमेंट शेड्यूल नहीं की जा सकेगी और पहले बुक की गई अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- किस तरह फायदेमंद है नई पेंशन स्कीम UPS, जानिए योजना की खास बातें और कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ

कब से कब तक बंद रहेगा पोर्टल?

पासपोर्ट सेवा पोर्टल (Passport Seva portal) पर एक नोट में कहा गया है, ‘पासपोर्ट सेवा पोर्टल गुरुवार 29 अगस्त 2024, 8:00 बजे IST से सोमवार 2 सितंबर, सुबह 06:00 बजे तक टेक्निकल मेंटेनेंस के लिए बंद रहेगा. इस अवधि के दौरान नागरिकों और सभी MEA/RPO/BOI/ISP/DoP/पुलिस अधिकारियों के लिए सिस्टम उपलब्ध नहीं रहेगा. 30 अगस्त 2024 के लिए पहले से बुक की गई अपॉइंटमेंट को पुनर्निर्धारित किया जाएगा और आवेदकों को इसकी जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:- घटेगा इंश्योरेंस का प्रीमियम, आएगी कम कीमत वाली पॉलिसी, सबको मिलेगी बीमा सुरक्षा, जानिए क्या है प्लान

विदेश मंत्रालय ने बताया नियमित प्रक्रिया

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया है. मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से NDTV ने एक रिपोर्ट में बताया, ‘अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल करने के लिए हमारे पास हमेशा आकस्मिक योजनाएं होती हैं. सार्वजनिक केंद्रित सेवा (जैसे पासपोर्ट सेवा केंद्र) के लिए मेंटेनेंस एक्टिविटी हमेशा पहले से प्लैन्ड होती है, ताकि इससे किसी को असुविधा न हो. इसलिए अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल करने में कोई चुनौती नहीं होगी.’

ये भी पढ़ें:- FD Rates: 3 साल की एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा 9.5% तक ब्याज, लिस्ट देखकर निवेश का करें फैसला

क्या है पासपोर्ट सेवा पोर्टल?

‘पासपोर्ट सेवा पोर्टल’ का उपयोग नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने या पासपोर्ट को रिन्यू करने के लिए देश भर में स्थित केंद्रों पर अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए किया जाता है. अपॉइंटमेंट के तय दिन, आवेदकों को पासपोर्ट केंद्रों पर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए पहुंचना होता है. इसके बाद, पुलिस पुलिस वेरिफिकेशन होता है और फिर पासपोर्ट आवेदक के पते पर पहुंच जाता है. आवेदक ‘रेगुलर मोड’ का विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें पासपोर्ट 30-45 वर्किंग डे के भीतर आवेदक तक पहुंच जाता. वहीं ‘तत्काल मोड’ में यह कुछ दिनों के भीतर ही मिल जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top