LIC Dividend to Government: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने भारत सरकार को सिर्फ डिविडेंड के रूप में वित्त वर्ष 2023-24 में 6,103.62 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है.
ये भी पढ़ें:- सोना हो गया महंगा, चांदी एक झटके में करीब ₹500 चढ़ी; 29 अगस्त को ये हैं ताजा भाव
LIC Dividend to Government: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने भारत सरकार को सिर्फ डिविडेंड के रूप में वित्त वर्ष 2023-24 में 6,103.62 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को आज ₹3,662.17 करोड़ का चेक पकड़ाया. इसके पहले मार्च में एलआईसी ने सरकार को ₹2,441.45 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया था.
एलआईसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहंती ने वित्त मंत्रालय (Finance Minister) के अतिरिक्त सचिव एम पी तंगिराला की उपस्थिति में वित्तमंत्री को यह चेक सौंपा.
ये भी पढ़ें:- पहली बात तो ट्रैफिक रूल तोड़ो मत, टूट भी जाए तो UPI से पेमेंट करो, फिर छुट्टी
ये भी पढ़ें:- AGM से पहले मुकेश अंबानी ने ईशा अंबानी की टीम के लिए खोला खजाना, रिलायंस रिटेल की कर्मचारियों को बांटे ₹351 करोड़
FY24 में दिए कुल ₹6,103.62 करोड़ का डिविडेंड
LIC ने एक मार्च 2024 को 2,441.45 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश भी दिया था. इस प्रकार, वित्त वर्ष वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र को कुल 6,103.62 करोड़ रुपये का लाभांश दिया गया.
LIC ने अपनी स्थापना के 68 साल पूरे कर लिए हैं. कंपनी का संपत्ति आधार 52.85 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.