पैरिस पैरालंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में अवनी लेखड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस स्पर्धा से भारत को एक साथ दो पदक मिले हैं. मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
ये भी पढ़ें:- क्या 30 अगस्त की सुबह-सुबह लोगों को मिली पेट्रोल-डीजल पर राहत? यहां जानिए अपने शहर का लेटेस्ट रेट
पेरिस. भारत की अवनी लेखड़ा (Avani Lekhara) ने पैरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर अपना इतिहास रच दिया है. पैरालंपिक खेलों में दो गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए हैं. इससे पहले उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था और इस बार वह अपना यह पदक बचाने में कामयाब हुईं. भारत को यहां इस बार दोहरी कामयाबी मिली है. महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में अवनी के अलावा मोना अग्रवाल ने भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें:- LIC ने भरा सरकार का खजाना! वित्त मंत्री को सौंपा ₹3,662 करोड़ का नया चेक, FY24 में दिया कुल ₹6,103.62 करोड़ डिविडेंड