रिजर्व बैंक की तरफ से जारी ताजा डेटा के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार में 7 अरब डॉलर का बड़ा उछाल आया है और यह इतिहास में सर्वोच्च स्तर पर पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें:- NPCI ने UPI इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट सुविधा शुरू की, यहां जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल?
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 7.02 अरब डॉलर से अधिक बढ़कर 681.68 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 4.54 अरब डॉलर बढ़कर 674.66 अरब डॉलर रहा था. इससे पहले समग्र मुद्रा भंडार का सर्वकालिक उच्चतम स्तर दो अगस्त को 674.91 अरब डॉलर दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें:- दिल्लीवालों के लिए बड़ी खबर! प्रॉपर्टी टैक्स पर मिलेगी 5 फीसदी छूट, कब तक भरने पर मिल रही है सुविधा
फॉरन करेंसी असेट्स में करीब 6 अरब डॉलर का उछाल
रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 5.98 अरब डॉलर बढ़कर 597.55 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.
ये भी पढ़ें:- RBI ने शुरू की सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड के लिए IFSC ट्रेडिंग और सेटलमेंट स्कीम
गोल्ड रिजर्व में 89 करोड़ डॉलर का उछाल
समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 89.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 60.99 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 11.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.45 अरब डॉलर हो गया. आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार तीन करोड़ डॉलर बढ़कर 4.68 अरब डॉलर हो गया.