Weather Update Pilibhit तराई के जिले में मानसून की बरसात अब अपने अंतिम चरण की ओर है। पंतनगर स्थित कृृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका के अनुसार मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों के दौरान बरसात नहीं होने का पूर्वानुमान दिया गया है। अगस्त में अब तक 190 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:- FD Rates: 3 साल की एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा 9.5% तक ब्याज, लिस्ट देखकर निवेश का करें फैसला
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Weather Update: तराई के जिले में रात की उमस ने लोगों में बेचैनी बढ़ा दी है। न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। साथ ही दिन में धूप की तेजी राहगीरों को पसीने से तरबतर कर देती है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों के दौरान बरसात नहीं होने की संभावना जताई है।
ये भी पढ़ें:- घटेगा इंश्योरेंस का प्रीमियम, आएगी कम कीमत वाली पॉलिसी, सबको मिलेगी बीमा सुरक्षा, जानिए क्या है प्लान
दो दिन पहले न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री था। लेकिन अब यह बढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। इसका परिणाम यह रहा कि रात में उमस काफी बढ़ गई। बंद कमरों में लोग उमस के कारण बेचैनी महसूस करने लगे। शनिवार को सुबह आसमान पर हल्के बादल दिखे साथ ही धूप भी खिली। दिन चढ़ने के साथ ही धूप में तेजी आने लगी।