All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Today Weather Update: मानसून ने बदला रास्ता, गुजरात में नहीं, इन राज्यों में मूसलाधार बारिश, BoB में बढ़ी हलचल, जानें दिल्ली-UP-बिहार का मौसम

rain

Today Weather Update: IMD के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, पिछली आधी रात से बंगाल की खाड़ी में आंध्र के तट के पास एक डीप डिप्रेशन डेवलप हो रहा है. इसके वजह से सेंट्रल इंडिया और साउथ सेंट्रल इंडिया के भागों में भारी बारिश हो सकती है. IMD ने बताया कि डिप्रेशन के चक्र को समझे तो भारत के पश्चिमी भागों में से बंगाल की खाड़ी तक डेवलप हो रही है. इसके रास्तों में पड़ने वाले भागों में भारी बारिश की संभावना है.

नई दिल्ली. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. IMD ने बताया बंगाल की खाड़ी में कि देश के पश्चिम मध्य उत्तरी बंगाल की खाड़ी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों कलिंगपट्टनम और गोपालपुर के पास एक भारी डीप डिप्रेशन यानी कि लो प्रेशर बन रहा है. इसके वजह से 1 सितंबर को आंध्र प्रदेश की तटीय भाग, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पूर्वी-दक्षिणी राजस्थान के हिस्सों में मध्यम से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. वहीं, अगले 24 घंटो में मूसलाधार बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- हरियाणा में चुनाव की तारीख बदली, 5 अक्टूबर को मतदान, जम्मू-कश्मीर के साथ 8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

वहीं, मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तरी भारत खासकर दिल्ली-एनसीआर में उतनी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि छिटपुट बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात में अभी भारी बारिश की संभावना नहीं है. वहीं, गुजरात में तटीय भाग में उपजे तूफान अ-सना (A-SNA) काफी आगे निकल कर ओमान की ओर बढ़ गया है.

दिल्ली एनसीआर का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के मौसम काफी बदलाव होगा है. 1 सितंबर को राज्य में बिहार में बारिश की तो संभावना नहीं है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के राज्यों का हाल भी यहीं रहने वाला है. हालांकि दिन का अधिकतम तापमान 35 तक रहा, मगर लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ऐसा ही हाल रहने वाला है. दिल्ली-एनसीआर ते कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है, मगर लोगों को उमस भी खासा परेशान करने वाली है.

ये भी पढ़ें:- कोलकाता केस पर आक्रोश के बीच PM मोदी ने महिला सुरक्षा पर जताई चिंता, बोले- ऐसे मामलों में फास्ट ट्रैक फैसले जरूरी

बंगाल की खाड़ी में आंध्र के तट के पास एक डीप डिप्रेशनबन रहा है.

BoB में डीप डिप्रेशन
IMD ने बताया कि पिछली आधी रात से बंगाल की खाड़ी में आंध्र के तट के पास एक डीप डिप्रेशन डेवलप हो रहा है. इसके वजह से सेंट्रल इंडिया और साउथ सेंट्रल इंडिया के भागों में भारी बारिश हो सकती है. IMD ने बताया कि डिप्रेशन के चक्र को समझे तो भारत के पश्चिमी भागों में से बंगाल की खाड़ी तक डेवलप हो रही है. इसके रास्तों में पड़ने वाले भागों में भारी बारिश की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ, रायलसीमा (आंध्र प्रदेश और तामिलनाडु के भाग) में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें:- Vande Bharat: आज देश को मिलेंगीं 3 नई वंदे भारत, मेरठ-लखनऊ समेत इन रूट्स पर दौड़ेंगीं, जानें किराया और टाइमिंग्‍स

इन क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है.

24 घंटे का मौसम
IMD के मुताबिक अगले 24 घंटों में तेलंगाना और विदर्भ में मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन भागों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, तटीय अंध्र प्रदेश, रायल सीमा, पूर्वी कर्नाटक, मराठवाड़ा, केरल और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है. इन भागों के लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोतर राज्यों बारिश बनी रहेगी. वहीं, आने वाले दिनों में यहां मूसलाधार बारिश की संभावना है.

समंद्र में न जाएं मछुआरें, आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है.

मछुआरों के लिए अलर्ट
आईएमडी ने जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन की बना हुआ है. इसके वजह से ओडिशा, बंगाल और आंध्र प्रदेश के तटीय इलीकों में मछुआरों न जाने की सलाह जारी की गई है. वहीं, गुजरात में उपजे चक्रवाती तूफान अ-सना (A SNA)
की वजह से मछआरों को इन इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top