All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SmilePay: पेमेंट के ल‍िए कैश, कार्ड या मोबाइल की जरूरत नहीं, अब मुस्कान से होगा भुगतान; जान‍िए पूरा स‍िस्‍टम

How To work SmilePay: स्माइलपे यूजर्स को अपने चेहरे को स्कैन करके पेमेंट करने में सक्षम बनाता है. इस सुव‍िधा के शुरू होने के बाद ग्राहक कार्ड या मोबाइल के ब‍िना भी व्यापारियों को पेमेंट कर सकेंगे.

What is SmilePay: अगर आपका बैंक अकाउंट भी फेडरल बैंक में है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक फेडरल बैंक (Federal Bank) ने स्‍माइल पे (SmilePay) नाम से फेश‍ियल पेमेंट स‍िस्‍टम शुरू क‍िया है. इससे कस्‍टमर कैमरे पर केवल मुस्‍कुराकर पैसों का पेमेंट कर सकेंगे. इस सर्व‍िस के शुरू होने के बाद आपको पैसों के लेनदेन के लिए कैश, कार्ड या मोबाइल की भी जरूरत नहीं होगी. रिलायंस रिटेल और अनन्या बिरला की स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस के जर‍िये कुछ चुन‍िंदा ब्राचं पर इसका यूज शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ें:- ITR Verify करने की आखिरी तारीख भी निकल गई, अब तक नहीं मिला Refund? स्टेप बाय स्टेप जानिए अब क्या करें

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू क‍िया गया

अभी इस सुव‍िधा को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू क‍िया गया है. ‘भीम आधार पे’ पर बेस्‍ड इस सिस्टम में आधार नंबर से लिंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए बायोमेट्रिक डाटा का यूज क‍िया जाता है. इस स‍िस्‍टम के बारे में दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि इसके ल‍िए यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से पूरी तरह सुरक्ष‍ित फेश‍ियल र‍िकग्‍न‍िशन स‍िस्‍टम का यूज होगा. आइए जानते हैं स्‍माइल पे के बारे में व‍िस्‍तार से साथ ही जानेंगे यह कैसे काम करेगा?

ये भी पढ़ें:- Rule change from September 2024: मोबाइल यूजर ध्यान दें! गूगल प्ले स्टोर, आधार कार्ड और UPI को लेकर बदल रहे नियम

क्‍या है स्‍माइल पे?
फेडरल बैंक की तरफ से जारी प्रेस र‍िलीज के अनुसार स्माइलपे (SmilePay) देश में खास तरह का पहला पेमेंट स‍िस्‍टम है. यह यूआईडीएआई (UIDAI) के भीम आधार पे पर बनी अपग्रेड फेस र‍िकग्‍न‍िशन तकनीक का उपयोग करता है. स्माइलपे यूजर्स को अपने चेहरे को स्कैन करके पेमेंट करने में सक्षम बनाता है. इस सुव‍िधा के शुरू होने के बाद ग्राहक कार्ड या मोबाइल के ब‍िना भी व्यापारियों को पेमेंट कर सकेंगे. लेनदेन का पूरा प्रोसेस दो स्‍टेप में पूरा हो जाएगा. फेडरल बैंक के सीडीओ इंद्रनील पंडित ने बताया क‍ि कैश से कार्ड, क्यूआर कोड से पेमेंट के बाद अब आपकी एक मुस्‍कान से पेमेंट होना काफी रोचक है. हमें उम्‍मीद है लोग इसे काफी पसंद करेंगे.

ये भी पढ़ें:- LPG Price Hike: आज से महंगा हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर, जानिए दिल्ली से मुंबई तक क्या हैं नए रेट

स्माइलपे की विशेषताएं और फायदा
स्माइलपे के जर‍िये आप नकदी, कार्ड या मोबाइल डिवाइस को ले जाए ब‍िना भी अपना लेनदेन पूरा कर सकते हैं. इसके साथ ही इस सुव‍िधा के शुरू होने से काउंटर पर लगने वाली भीड़ से भी राहत म‍िलेगी. सेफ यूआईडीएआई (UIDAI) फेस र‍िकग्‍न‍िशन सर्व‍िस के बेस पर सुरक्षित और व‍िश्‍वसनीय लेनदेन क‍िया जा सकता है. स्माइलपे फीचर खासतौर पर फेडरल बैंक के कस्‍टमर के ल‍िए उपलब्ध होगा. इससे व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को बैंक में खाते होने की जरूरत होगी. फेडरल बैंक आने वाले समय में इस योजना को व‍िस्‍तार का भी प्‍लान कर रहा है.

स्‍माइल पे से कैसे होगा पेमेंट?
फेडरल बैंक से जुड़े दुकानदारों के पास जाने वाले ग्राहकों को अपने मोबाइल में फेड मर्चेंट (FED MERCHANT) ऐप रखना होगा. जब आपको बि‍ल‍िंग करनी हो तो चेकआउट के समय स्माइलपे चुनें. दुकानदार कस्‍टमर का आधार नंबर डालकर FED MERCHANT ऐप से पेमेंट शुरू करेगा. दुकानदार के मोबाइल का कैमरा कस्‍टमर के चेहरे को स्कैन करेगा और UIDAI सिस्टम के बेस पर फेस र‍िकग्‍न‍िशन डेटा से मिलाएगा. अगर सही मिला तो तुरंत पेमेंट हो जाएगा और ग्राहक के अकाउंट से पैसे कट जाएंगे. ये पैसे दुकानदार के फेडरल बैंक अकाउंट में डाले जाएंगे. पेमेंट प्रोसेस्‍ड होने पर FED MERCHANT ऐप आपको बताएगा कि पेमेंट पूरा हो गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top