All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

हीरो की इस नई बाइक को देखते ही दे बैठेंगे दिल, LED हेडलाइट और हैजर्ड लाइट से लैस, ₹83,000 के बजट में बेस्ट बाइक

2024 Hero Glamour 125: नई हीरो ग्लैमर 125 को बाजार में होंडा शाइन 125, एसपी 125 और टीवीएस रेडर 125 जैसी बाइक्स को टक्कर देने के लिए उतारा गया है. आइए 2024 हीरो ग्लैमर 125 के सभी फीचर्स और खूबियों के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड ग्लैमर 125 बाइक को लॉन्च किया है. इसकी कीमत में पहले से 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, लेकिन इसके बदले इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. कंपनी की लीजेंडरी ग्लैमर 125 अब नए कलर और आकर्षक ग्राफिक्स के साथ पेश की गई है.

ये भी पढ़ें:- Royal Enfield ने लॉन्‍च की नई Classic 350, मिले बेहतरीन फीचर्स, कीमत 1.99 लाख से शुरू

नई हीरो ग्लैमर 125 को बाजार में होंडा शाइन 125, एसपी 125 और टीवीएस रेडर 125 जैसी बाइक्स को टक्कर देने के लिए उतारा गया है. आइए 2024 हीरो ग्लैमर 125 के सभी फीचर्स और खूबियों के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

2024 हीरो ग्लैमर 125 के अपडेट
एलईडी हेडलाइट: 2024 ग्लैमर 125 में अब हैलोजन हेडलाइट के जगह एक एडवांस एलईडी हेडलाइट मिलती है जो बाइक में एक बड़ा अपग्रेड है. यह एलईडी यूनिट रात की राइडिंग के दौरान अच्छी विजिबिलिटी सुनिश्चित करता है. यह यूनिट कम स्पीड पर भी हेडलाइट की रौशनी को अधिक बनाए रखता है.

ये भी पढ़ें:- खुशखबरी: Hyundai की इस धाकड़ हैचबैक पर पूरे 45,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, सिर्फ दो दिनों का है मौका

स्टॉप-स्टार्ट स्विच: माइलेज को बढ़ाने और इंजन को बंद करने की सुविधा के लिए अपडेटेड ग्लैमर 125 में एक स्टॉप-स्टार्ट स्विच दिया गया है. यह राइडर को चाबी का यूज किए बिना आसानी से इंजन चालू और बंद करने की अनुमति देता है. यह फीचर ट्रैफिक सिग्नल पर काफी उपयोगी साबित होता है, जहां यह माइलेज और समय दोनों की बचत करता है.

हजार्ड लैंप: 125cc सेगमेंट में एक अलग नया सेफ्टी फीचर हजार्ड लैंप के रूप में पेश किया गया है. यह फीचर राइडर के पीछे चलने वाली गाड़ियों को किसी भी खतरे या रुकावट के बारे में अलर्ट देता है. हीरो ने अपनी एक्सट्रीम 125आर बाइक में भी यह फीचर दिया है.

ये भी पढ़ें:- सस्ती होगी कार! Nitin Gadkari ने कराई गाड़ी खरीदने वालों की मौज, मिलेगा 25 हजार का डिस्काउंट

इंजन स्पेसिफिकेशन और वैरिएंट
2024 ग्लैमर 125 में कंपनी ने एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन को जारी रखा है. यह इंजन 7500 rpm पर 8kW की अधिकतम पावर और 6000 rpm पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. मौजूदा कलर ऑप्शन कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक स्पोर्ट्स रेड और ब्लैक टेक्नो ब्लू के अलावा नई ग्लैमर को एक नए ब्लैक मेटैलिक सिल्वर कलर को पेश किया गया है. नए कलर से मोटरसाइकिल की विजुअल अपील बढ़ गई है.

कितनी है कीमत?
हीरो मोटोकॉर्प ने 2024 ग्लैमर 125 की कीमत ऐसी रखी है जो अन्य 125cc बाइक्स की मुसीबत बढ़ा सकती है. ग्लैमर 125 के ड्रम वैरिएंट को 83,598 रुपये, जबकि डिस्क वैरिएंट को 87,598 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top