बस चालक से झगड़े के बाद शराबी ने स्टीयरिंग पकड़ ली, जिससे संतुलन बिगड़ गया. हादसे के बाद इलाज के दौरान एक महिला की मौत भी हो गई.
ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: एक लीटर तेल के लिए देना होगा कितना पैसा? जानिए ताजा भाव
मुंबई में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. मुंबई की BEST बस में सवार नशे में धुत एक शख्स ने ड्राइवर से झगड़े के बाद गाड़ी की स्टीयरिंग पकड़ ली. इसके बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और 9 लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे में एक महिला की जान चली गई है और 8 घायलों की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत यात्री का बस चालक से किसी बात पर झगड़ा हो गया. बस जब लालबाग स्थित गणेश टॉकिज के पास पहुंची तो शराबी ने बस की स्टीयरिंग पकड़ ली, जिसके बाद चालक ने गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण खो दिया. इसकी वजह से कुछ पैदल यात्री, दो दोपहिया और एक कार इसकी चपेट में आ गए.
ये भी पढ़ें- GST Collection: अगस्त में 10% उछला GST कलेक्शन, सरकारी खजाने में आए 1.75 लाख करोड़ रुपए
घटना में घायल लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, यह घटना तब हुई जब रूट 66 दक्षिण मुंबई के बैलार्ड पियर से एक इलेक्ट्रानिक बस सायन के लक्ष्मीबाई चौक की ओर जा रही थी. नशे में धुत व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
कार-टैंकर की टक्कर में तीन की मौत
मुंबई के चेंबूर से सड़क हादसे का एक और मामला सामने आया है, जिसमें टैंकर से हुई कार की टक्कर में तीन की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि हादसा रविवार दोपहर में हुआ. उन्होंने बताया कि कार चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पलट गया.
ये भी पढ़ें- अनिल अंबानी की ₹9861 करोड़ की डील में आई दरार! दिवालिया कंपनी के खरीदार की मंशा पर ही उठने लगे सवाल
अधिकारी ने बताया कि मृतक और घायल व्यक्ति मित्र थे. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हरिचंदन दिलीप दास (23), प्रमोद शंकर प्रसाद (35) और हुसैन शेख (40) के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक जावेद सैफुल्ला खान (30) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. उन्होंने बताया कि हादसे में चालक खान भी घायल हुआ है.