नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को किसानों के हित में सात बड़े फैसले लिए, जिसमें उन्हें मिलने वाली कर्ज की परेशानी को दूर करने की कोशिश की गई है. इसके अलावा केंद्र ने 2,817 करोड़ रुपये के डिजिटल कृषि मिशन को भी मंजूरी किया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- अनिल अंबानी की ₹9861 करोड़ की डील में आई दरार! दिवालिया कंपनी के खरीदार की मंशा पर ही उठने लगे सवाल
उन्होंने कहा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य, पोषण के फसल विज्ञान के लिए समर्पित 3,979 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी. इसके अलावा कैबिनेट ने कृषि शिक्षा और प्रबंधन को सशक्त करने के लिए 2,292 करोड़ रुपये के प्रावधान वाले कार्यक्रम को स्वीकृति दी है.”
Source :