All for Joomla All for Webmasters
वित्त

बैंक ऑफ इंडिया ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! रिवाइज किया FD पर ब्याज

Bank of India FD Rates: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है, जो 1 सितंबर 2024 से लागू हो चुकी हैं। अब बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3% से 7.75% तक का ब्याज दे रहा है। यह नई दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर लागू होती हैं। BOI का यह कदम ग्राहकों को बेहतर ब्याज दरों के साथ निवेश के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। अगर आप अपनी सेविंग को सुरक्षित और फायदेमंद तरीके से निवेश करना चाहते हैं, तो बैंक की इन नई एफडी दरों का फायदा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- देश के दूसरे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI ने ग्राहकों को दिया तोहफा! रिवाइज किया FD पर ब्याज

बैंक ऑफ इंडिया का नई ‘स्टार धन वृद्धि’ फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने एक नई 333 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना ‘स्टार धन वृद्धि’ लॉन्च की है। इस योजना के तहत सामान्य नागरिकों को 7.25%, सीनियर सिटीजन को 7.75%, और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.90% की उच्चतम ब्याज दर प्राप्त होगी। यह नई योजना उन निवेशकों के लिए खास है जो छोटे पीरियड में बेहतर ब्याज दर तलाश कर रहे हैं।

BOI बैंक की बल्क एफडी पर ब्याज दरें..

7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 3 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 3.50 प्रतिशत

15 दिन से 30 दिन: आम जनता के लिए – 3 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 3.50 प्रतिशत

31 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 3.50 प्रतिशत

46 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5 प्रतिशत

91 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5 प्रतिशत

180 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए – 6 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.50 प्रतिशत

211 दिन से 269 दिन: आम जनता के लिए – 6 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.50 प्रतिशत

270 दिन से एक साल से कम: आम जनता के लिए – 6 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.50 प्रतिशत

ये भी पढ़ें:- SBI Senior Citizen FD: 1, 3 और 5 साल.. कौन देगा तगड़ा मुनाफा?

333 दिन (स्टार धन वृद्धि) – 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.750 प्रतिशत

1 साल: आम जनता के लिए: 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.30 प्रतिशत

1 साल से अधिक और 2 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.30 प्रतिशत

2 साल: आम जनता के लिए – 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.30 प्रतिशत

2 साल से अधिक और 3 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.25 प्रतिशत

3 साल से अधिक और 5 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.00 प्रतिशत

5 साल से अधिक और 8 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.50 प्रतिशत

8 साल से अधिक और 10 साल तक: आम जनता के लिए – 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.50 प्रतिशत

ये भी पढ़ें:- Best FD Rates: एफडी पर ये बैंक दे रहे 9.50% तक ब्याज, अपनी सेविंग पर पैसे बनाने का मौका

पीरियडकरोड़ रुपये से कम की FDकरोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक की FD
7 दिन से 14 दिन3.004.50
15 दिन से 30 दिन3.004.50
31 दिन से 45 दिन3.004.50
46 दिन से 90 दिन4.505.25
91 दिन से 179 दिन4.506.00
180 दिन से 210 दिन6.006.50
211 दिन से 269 दिन6.006.75
270 दिन से 1 साल से कम (333 दिन को छोड़कर)6.006.75
333 दिन (स्टार धन वृद्धि)7.256.75
1 साल6.807.25
1 साल से अधिक से 2 साल से कम तक6.806.75
2 साल6.806.50
2 साल से अधिक से 3 साल से कम तक6.756.50
3 साल से 5 साल से कम6.506.00
5 साल से 8 साल से कम6.006.00
8 साल और उससे अधिक से 10 साल तक6.006.00

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top