सूर्यकुमार यादव की टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद को बड़ा झटका लगा है. सूर्या चोट के चलते दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मैच से बाहर हो गए हैं.
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद को बड़ा झटका लगा है. सूर्या चोट के चलते दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मैच से बाहर हो सकते हैं. दलीप ट्रॉफी को भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिहाज से अहम टूर्नामेंट माना जा रहा है. भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी हाल ही में कहा था कि वे टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें– रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस का रिश्ता होगा खत्म! महान क्रिकेटर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
सूर्यकुमार यादव को बुची बाबू टूर्नामेंट में मुकाबले के तीसरे दिन हाथ में चोट लगी. क्रिकइंफो के मुताबिक सूर्या इसके बाद टीएनसीए इलेवन के खिलाफ दूसरी पारी में बैटिंग करने नहीं उतरे. मुंबई टीम मैनेजमेंट के मुताबिक सूर्या की चोट गंभीर नहीं है, लेकिन सावधानी जरूरी है. सूर्या को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) जाने की सलाह दी गई है, ताकि उनकी चोट पर नजर रखी जा सके.
ये भी पढ़ें– IPL 2025: रोहित को खरीदने के लिए तैयार है लखनऊ? जानें फील्डिंग कोच रोड्स ने क्या दिया जवाब
भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. यानी अगले कुछ महीने भारतीय खेलप्रेमियों को खूब टेस्ट मैच देखने को मिलेंगे. सूर्यकुमार यादव भी इन सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहते हैं. लेकिन टेस्ट टीम में उनकी वापसी तभी होगी, जब वे दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करें.
ये भी पढ़ें– IND vs BAN: टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा, ये महारिकॉर्ड बनाकर बन जाएंगे महान
सूर्यकुमार यादव इससे पहले अपनी कुछ तस्वीरों के चलते चर्चा में आए थे. सूर्या कोयंबटूर में श्रेयस अय्यर और मुंबई टीम के खिलाड़ियों के साथ श्री रामकृष्ण अस्पताल पहुंचे थे. इन खिलाड़ियों ने कैंसर से जूझ रहे बच्चों से मुलाकात की थी.