All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Alert: दिल्‍ली समेत इन राज्‍यों में इस हफ्ते मेहरबान रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

rain

IMD ने इस पूरे हफ्ते दिल्‍ली में बारिश का अनुमान जताया है. 4 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच यूपी के भी तमाम शहरों में बारिश होने की संभावना है.

बारिश के लिहाज से ये साल दिल्‍ली के लिए काफी अच्‍छा रहा है. पिछले 1 जनवरी से लेकर 2 सितंबर 2024 तक  दिल्‍ली में 905.1 एमएम बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून ट्रफ और एक्टिव वेदर सिस्टम ने मिलकर राजधानी में अच्छी बारिश करवाई है. IMD ने इस पूरे हफ्ते भी दिल्‍ली समेत कुछ राज्‍यों में बारिश का अनुमान जताया है. दिल्‍ली के लिए 4 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है. 

ये भी पढ़ें- वैष्‍णो देवी यात्रा मार्ग पर लैंडस्‍लाइड, 3 श्रद्धालुओं की मौत, बंद करनी पड़ी हेलिकॉप्टर सर्विस

IMD ने बताया दिल्‍ली में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार दिल्‍ली में आज और कल (3 और 4 सितंबर) को मध्‍यम वर्षा होने की पूरी संभावना है. बुधवार तक के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद 5 और 6 सितंबर को हल्‍की बौछार हो सकती है. वहीं 7 और 8 सितंबर को दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश या फिर गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- दो मोर्चों पर जंग की तैयारी: घर में ही बनेंगे सुखोई-30MKI के इंजन, HAL को मिला 26 हजार करोड़ का ऑर्डर

दिल्‍ली में पिछले 10 वर्षों की बारिश के आंकड़े

वर्ष        कुल बारिश 
2024    905.1 एमएम
2023    888.6 एमएम
2022    811.4 एमएम
2021    1526.8 एमएम
2020    1008.6 एमएम
2019    612.7 एमएम
2018    819.1 एमएम
2017    764.9 एमएम
2016    584.3 एमएम
2015    656.1 एमएम


यूपी में भी बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो दिल्‍ली के अलावा आज यूपी के भी तमाम शहरों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश हो सकती है. IMD ने मंगलवार को मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, इटावा, औरैया, कानपुर देहात और ललितपुर जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, लखीमपुर, शाहजहांपुर, बांदा, चित्रकूट, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर नगर तथा फर्रूखाबाद, मैनपुरी, एटा और कासगंज में भी हल्‍की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी के तमाम शहरों में ये स्थिति 6 सितंबर तक बनी रह सकती है.

ये भी पढ़ें- पटना-दिल्ली के बीच चलेगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, सिर्फ इतने में पूरा होगा सफर

इन राज्‍यों में भी आज बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में भारत के कुछ अन्‍य राज्‍यों में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में राजस्थान, गुजरात, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक,  केरल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. सिक्किम में आज भारी बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और गोवा, महाराष्ट्र समेत आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिहार, झारखंड और गुजरात में भी बारिश की उम्‍मीद है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top