All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Air India ने शुरू की नई सुव‍िधा, चेक-इन बैग को ट्रैक कर सकेंगे यात्री; जान‍िए कैसे?

Air india

What is AEYE Vision: एयर इंड‍िया ने यात्र‍ियों की सुव‍िधाओं को ध्‍यान में रखते हुए एआई व‍िजन नाम से फीचर पेश क‍िया है. इसके जर‍िये आप लगेज या बोर्ड‍िंग पास पर लगे टैग को स्‍कैन करके अपने सामान की र‍ियल टाइल लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना: बड़े शहरों के गरीब ‘बदनसीब’, पक्की छत का ख्वाब अधूरा, ये है अड़चन

Air India AEYE Vision: अगर आप भी अक्‍सर एयर इंड‍िया (Air India) की फ्लाइट से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. एयर इंडिया की तरफ से शुरू की गई नई सुव‍िधा से यात्री अपने सामान की स्‍थ‍िति को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे. एयरलाइन ने मोबाइल ऐप में नया AI बेस्‍ड फीचर पेश किया है. इससे यात्री अपने सामान के टैग को स्कैन करके उसकी स्‍थ‍ित‍ि के बारे में सही जानकारी ले सकेंगे. प‍िछले द‍िनों में लगेज से जुड़ी शिकायतों के बाद एयरलाइन ने ‘AEYE व‍िजन’ (AEYE Vision) नाम का फीचर पेश किया है. यह यात्रियों को रीयल टाइम में सफर से जुड़ा अपडेट देता है.

ये भी पढ़ें- Today Weather Update: गुजरात में फिर से ‘जल-प्रलय’, मध्य भारत का भी बुरा हाल, IMD का Red अलर्ट, दिल्ली-यूपी-बिहार में भी बारिश

सामान कब लोड होगा या अनलोड होगा, म‍िलेगी यह जानकारी

एयरइंड‍िया की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया ‘AEYE विजन यात्रियों को टिकट, बोर्डिंग पास या सामान के टैग पर मौजूद कोड को स्कैन करके फ्लाइट की जानकारी, बोर्डिंग पास, सामान की स्थिति और मील ऑप्‍शन तक के बारे में जानकारी देने का व‍िकल्‍प देता है.’ यह एआई बेस्‍ड कंप्यूटर व‍िजन टेक्‍नोलॉजी से संचालित है. इससे यात्रियों को यह जानकारी म‍िल सकेगी क‍ि उनका सामान कब लोड या अनलोड होगा. इसके साथ ही क्‍या बैगेज क्लेम पर पिक-अप के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें- यह कार्ड दिखाएं और सीधे कराएं एम्‍स, पीजीआई में इलाज, 37 लाख रेलवे कर्मचारियों, पेंशनर्स के लिए खुशखबरी

टैग को स्कैन करके चेक-इन सामान को ट्रैक कर सकेंगे
एयरलाइन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यात्री सामान के टैग को स्कैन करके अपने चेक-इन सामान को ट्रैक कर सकते हैं. ‘इस फीचर के जर‍िये यूजर को यह जानकारी आसानी से म‍िल सकेगी क‍ि कब सामान लोड किया गया, कब अनलोड किया गया और सामान प्राप्ति पर लेने के लिए तैयार होता है’. प्रेस नोट के अनुसार एयरलाइन आने वाले महीनों में मोबाइल ऐप में बैगेज डायमेंशन चेक, पासपोर्ट स्कैन, इमेज बेस्‍ड डेस्‍ट‍िनेशन सर्च और आगूमेंट‍िड र‍ियल्‍टी बेस्‍ड डेस्‍ट‍िनेशन ड‍िटेल जैसी सुव‍िधाएं जोड़ने की योजना बना रही है.

आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क पर बेस्‍ड मॉर्डन-डे-कंप्यूटर व‍िजन तकनीक इतनी सटीक होती है कि यह चीजों और पैटर्न को पहचानने में इंसान से बेहतर हो सकती है. एयर इंडिया के चीफ ड‍िज‍िटल एंड टेक्‍नोलॉजी ऑफ‍िसर सत्य रामस्वामी ने कहा, इसमें मोबाइल फोन जैसे ड‍िवाइस से डाटा दर्ज करने की जरूरत खत्‍म हो सकती है.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top