All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Infinix Hot 50 होगा अपने दाम में सबसे पतला फोन, आज लॉन्च के बाद सब हो जाएगा क्लियर, देखें लुक

इनफिनिक्स Hot 50 5G का डिजाइन काफी स्लीक होने वाला है. आज लॉन्च है और उससे पहले ही फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं. कंपनी ने फोन की कीमत को लेकर भी हिंट दिया है.

ये भी पढ़ें– Xiaomi 14T सीरीज़ के दो फोन जल्द करेंगे एंट्री, पता चल गया कैसा होगा कैमरा

इनफिनिक्स हॉट 50 5जी फोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी कर दिया गया है, और यहां से फोन के कई फीचर्स के बारे में पता चल गया है. इस फोन के साथ एक टैगलाइन लिखी है, Slimmest and Most Reliable’, यानी कि फोन पतले डिज़ाइन के साथ आएगा, और ये एक भरोसेमंद फोन होगा. Infinix Hot 50 5G को लेकर दावा किया गया है कि ये अपने सेगमेंट में सबसे पतला 5G स्मार्टफोन होगा.

ये भी पढ़ें– iPhone 16 Cost In India: भारत में कितनी होगी आईफोन 16 की कीमत? Leak Price List देखकर झूम उठेंगे फैन्स

कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इनफिनिक्स Hot 50 5G सिर्फ 7.8mm की मोटाई के साथ एक स्लीक डिज़ाइन में आएगा. खास बात ये है कि Infinix ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि Hot 50 5G फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा और इसे 10,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि फोन की असल कीमत और स्टोरेज वेरिएंट तो आज यानी कि 5 सितंबर को लॉन्चिंग के बाद ही मालूम होगा.

डिज़ाइन के तौर पर, Infinix Hot 50 5G एक वर्टिकल कैमरा लेआउट के साथ आता है और इसमें दाईं ओर फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. ये फोन पंच होल स्टाइल नॉच के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें फ्रंट-फेसिंग शूटर मिलता है.

ये भी पढ़ें– 9,999 रुपये में आया Samsung का नया बजट फोन, मिलेगा 50MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी, दमदार प्रोसेसर

कितनी होगी स्टोरेज
Infinix Hot 50 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC मिलने की उम्मीद है और इसमें 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है, जिसके साथ 8GB रैम होने की बात सामने आई है. ये 4GB/8GB स्टोरेज वेरिएंट और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग मिल सकती है.

फोन को टीयूवी एसयूडी ए-लेवल 60 महीने का फ्लुएंसी सर्टिफिकेशन भी मिला है, जिससे पता चलता है कि फोन 5 साल तक अपना दबदबा बनाए रख सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top