All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Teacher’s Day 2024 Wishes: कभी प्यार तो कभी डांट लगाने वाले टीचर्स को इन मैसेजेस के जरिए कहें थैंक्यू

आज यानी 5 सितंबर को देशभर में नेशनल टीचर्स डे (Happy Teachers Day 2024 Wishes) मनाया जा रहा है। यह दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इस मौके पर अगर आप भी अपने टीचर्स के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करना चाहते हैं तो ये मैसेजेस (Teachers Day Messages) आपके काम आ सकते हैं।

  1. हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
  2. यह दिन टीचर्स के प्रति आभार और सम्मान जताने का दिन है।
  3. इस मौके पर आप कुछ खास संदेशों से उन्हें शुभकामनाएं ये सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन हर शिक्षक और उनके स्टूडेंट्स के लिए काफी खास होता है। हर व्यक्ति में जीवन में शिक्षक की एक अहम भूमिका होती है। हमारी गलतियों को सुधारने से लेकर हमें जीवन जीने की राहत दिखाने तक, शिक्षक हमारे जीवन में कई महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। शिक्षक की इसी अहमियत को उजागर करने के मकसद से हर साल 5 सितंबर को National Teacher’s Day मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें- रात में चावल खाना क्यों होता है नुकसानदायक? जानें इसके पीछे की वजह

इस खास मौके पर अगर आप भी अपने टीचर्स के प्रति आभार और सम्मान जाहिर करना चाहते हैं, तो ये मैसेसेज (Happy Teachers Day 2024 Wishes) आपके काम आ सकते हैं।

1. ज्ञान का संग्रह, बुद्धि का विकास,

आपके मार्गदर्शन से हुआ है विकास।

शिक्षक आप हमारे जीवन का प्रकाश,

आपके आशीर्वाद से मिलेगा सफलता का आकाश।

ये भी पढ़ें- चाणक्य नीति: पत्नी को दें ये 6 चीजें, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. मां देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा,

लेकिन शिक्षक सिखाता है जीना।

ये भी पढ़ें- शुरुआती 6 महीने में शिशु को क्यों होती है सिर्फ मां के दूध की जरूरत?

हैप्पी टीचर्स डे 2024

3. जीवन को चलते रहना है, लौ इसकी झिलमिल जलती है।

जीवन के हर चौराहे पर, बस कमी तुम्हारी खलती है।

जीवन की कठिन सी राहों पर, मैं तुम्हारा आशीष चाहूँगा।

जो राह तुमने है दिखाई , मैं औरों को दिखलाऊंगा।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें:- IC 814 The Kandahar Hijack Controversy: कंधार हाईजैक करने वाले मुस्लिम तो हिंदू नाम वेब सीरीज में क्यों दिखाए गए?

4. शिक्षक का प्यार अनमोल होता है,

हमेशा हमारे साथ रहता है।

शिक्षक के बिना कोई भी सफल नहीं होता,

उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए।

हैप्पी टीचर्स डे 2024

5. अक्षर हमें सिखाते हैं, शब्द का अर्थ बताते

कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते हैं।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

6. गुरुदेव के श्रीचरणों में

श्रद्धा सुमन संग वंदन

जिनके कृपा नीर से

जीवन हुआ चंदन

ये भी पढ़ें:- Trailer: 3 दिन बाद OTT पर होगा धमाकेदार ‘विस्फोट’, रितेश देशमुख-फरदीन खान की सीरीज उड़ा देगी दिमाग का फ्यूज

हैप्पी टीचर्स डे 2024

7. आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना

आप ही को हमने गुरु है माना,

सीखा है सब कुछ आपसे हमने,

कलम का मतलब आपसे है जाना।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

8. गुरु तेरे उपकार का,

कैसे चुकाऊं मैं मोल,

लाख कीमती धन भला,

गुरु हैं मेरे अनमोल

हैप्पी टीचर्स डे

9. शिक्षक का स्थान सबसे ऊंचा,

उन्होंने हमें बनाया अद्भुत।

बच्चों के मन में रोशनी लाते,

उन्हें सही राह दिखाते।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:- न सिद्धांत चतुवेर्दी, न विजय देवरकोंडा और न टाइगर श्रॉफ, इस एक्टर के साथ आइलैंड पर अकेले रह सकती हैं अनन्या पांडे

10. गुरुदेव आप हमारे मार्गदर्शक,

आपके ज्ञान से हम सफल हुए।

शिक्षक का जीवन पवित्र होता है,

हमारे भविष्य का निर्माण करता है।

हैप्पी टीचर्स डे

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top