नई दिल्ली: ग़णेश चतुर्थी के पहले हरितालिका तीज को सोने चांदी के भाव लगभग स्थिर बने हैं. आज 6 सितम्बर को सोने के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. सोना मे 34 रूपये प्रति 64 ग्राम की तेजी और चांदी 264 रूपये प्रति किलोग्राम मंहगी हो गयी है.
आज शुक्रवार को सोने के भाव में विभिन्न शहरों में मामूली अंतर देखा जा रहा है. 6 सितंबर 2024 को देशभर के विभिन्न शहरों में सोने की कीमतों में स्थिरता देखी गई है. 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 72,750 रुपये से लेकर 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बनी हुई है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 66,680 रुपये से लेकर 66,830 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है. दिल्ली और गुरुग्राम में सोने की कीमतें सबसे अधिक हैं, जहां 24 कैरेट सोना 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें– अब 20 मिनट में किसानों को मिलेगा लोन, कैबिनेट मीटिंग में अन्नदाताओं के लिए 7 बड़े फैसले
शहरों में सोने की कीमतें
नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 66,830 रुपये प्रति 10 ग्राम है. दूसरी ओर, पटना और अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 66,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है. भुवनेश्वर और मुंबई में भी सोने की कीमतें इसी क्रम में हैं.
ये भी पढ़ें– Onion Price: महंगी प्याज से मिलेगी राहत! आज से 35 रुपये किलो बिकेगी, इन जगहों पर होगी बिक्री
MCX मे कारोबार
MCX मे आज सोना 72008 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं 5 दिसम्बर वाला वायदा डिलेवरी वाला सोना 72455 रूपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.
MCX मे सोने के 6 सितंबर 2024 को MCX पर सोने के फ्यूचर्स के दामों में हल्की वृद्धि देखी गई.अक्टूबर 2024 की एक्सपायरी वाले सोने के फ्यूचर्स की कीमत 71,961 रुपये से बढ़कर 71,985 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. सोने की कीमतें 71,956 रुपये (मिनिमम) से लेकर 72,008 रुपये (अधिकतम) के बीच देखी गईं. इस दौरान सोने की कीमतों में 68 रुपये का मामूली बदलाव आया है जो 0.09% की वृद्धि को दर्शाता है।
दिसंबर 2024 के फ्यूचर्स की कीमतें भी इसी तरह स्थिर रहीं, जहां सोने की कीमत 72,400 रुपये से बढ़कर 72,440 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. दिन के अंत तक सोने की कीमत 72,372 रुपये पर बंद हुई.इस दौरान भी 68 रुपये की वृद्धि देखी गई, जो 0.09% की मामूली बढ़त है।
ये भी पढ़ें– 6 सितंबर के लिए जान लें पेट्रोल और डीजल की कीमत; किस शहर में क्या है भाव
इस रेट पर बंद हुआ था सोना
4 सितम्बर को MCX पर आखिरी कारोबारी सत्र में 4 अक्टूबर की डिलीवरी वाला गोल्ड 71917 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था, जबकि 5 दिसम्बर की फ्यूचर डिलीवरी वाला सोना 72372 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर क्लोज हुआ था.
MCX पर 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 84956 रुपये प्रति किलो के भाव पर व्यापार बंद हुई थी. इसके अलावा 5 मार्च 2025 की वायदा चांदी 87943 रुपये के भाव पर क्लोज हुई.