All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Baazar Style Retail IPO: NSE – BSE पर लिस्ट हुए शेयर, रेखा झुनझुनवाला ने भी कंपनी में लगाया है पैसा

IPO

Baazal Style Retail के शेयर आज लिस्ट हो गए हैं. कंपनी ने शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हुए हैं. इश्यू प्राइस के मुकाबले यह शेयर कसपाट स्तर पर लिस्ट हुए. कंपनी ने इसके लिए 389 प्रति शेयर के भाव पर इश्यू प्राइस तय किया था. Baazal Style Retail के शेयर NSE और BSE पर ₹389 प्रति शेयर के भाव पर ही लिस्ट हुए.

ये भी पढ़ें- रेमंड के इस शेयर की बाजार में धमाकेदार एंट्री, 99% से ज्यादा के फायदे के साथ हुई लिस्टिंग

Style Baazar IPO सब्सक्रिप्शन 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच खुला. IPI अलॉटमेंट 4 सितंबर को फाइनल हुआ था. IPO के जरिए कंपनी ने ₹834.68 करोड़ जुटाए हैं. कंपनी ने 38.04 लाख शेयरों को फ्रेश इश्यू जारी किए हैं. इसके अलावा 686.68 करोड़ का ऑफर फॉर सेल यानी OFS है. OFS के जरिए 1.77 करोड़ शेयरों की बिक्री हुी है. इस IPO के लिए प्राइस बैंड ₹370 – ₹389 प्रति शेयर तय था.

ये भी पढ़ें- RIL Bonus Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोनस इश्यू पर बोर्ड की मुहर, 1:1 रेशियो में मिलेंगे शेयर, जानें क्या है इसका मतलब

Style Baazar Retail IPO को कुल 40.66 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 9.12 गुना, क्वॉलिफाईड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (QIBs) 81.83 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वहीं, NIIs के लिए तय हिस्से को 59.43 गुना सब्सक्राइब किया गया था. एम्प्लॉई कैटेगरी में 35.36 गुना सब्सक्रिप्शन रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top