India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम टर्निंग पिच तैयार करवा सकती है. ऐसे में बांग्लादेश के बल्लेबाज टीम इंडिया के स्पिनरों के सामने जूझते नजर आ सकते हैं. भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच स्पिन गेंदबाजी ही सबसे बड़ा फैक्टर रहेगी जिससे सीरीज की तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी. चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है. आइए एक नजर डालते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.
ये भी पढ़ें– दलीप ट्रॉफी: सूर्यकुमार यादव को फिर लगा झटका, टेस्ट टीम में वापसी का मौका हाथ आकर फिसला
ओपनर्स
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को एक आक्रामक शुरुआत दे सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नंबर 3 पर शुभमन गिल को उतारा जाएगा. नंबर 4 पर विराट कोहली उतरेंगे. नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. ऋषभ पंत विकेटकीपर का रोल निभाएंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को ऐसे में प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा. ध्रुव जुरेल का त्याग करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा मजबूर होंगे.
ये भी पढ़ें– IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, खूंखार बल्लेबाज की वापसी तय!
नंबर 6
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नंबर 6 पर केएल राहुल को बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जाएगी. केएल राहुल स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. सरफराज खान को ऐसे में प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा. सरफराज खान का त्याग करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा मजबूर होंगे.
ऑलराउंडर
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नंबर 7 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे.
ये भी पढ़ें– करोड़ों कमाई कर कितना टैक्स देते हैं सचिन, धोनी और विराट? फैंस को हैरान कर रही लेटेस्ट रिपोर्ट
स्पिनर
कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन घातक स्पिन गेंदबाजी में माहिर हैं. अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है.
तेज गेंदबाज
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. तेज गेंदबाज आकाश दीप, खलील अहमद और अर्शदीप सिंह (यदि स्क्वाड में चुने जाते हैं तो) को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.