All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Train Cancelled: 28 सितंबर तक के लिए कई ट्रेनों को किया गया कैंसिल, सफर पर जा रहे हैं तो देख लें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: भारतीय रेलवे को आए दिन किसी न किसी रेल मंडल पर विकास कार्यों को अंजाम देना होता है. रेलवे से मिली हालिया जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर स्टेशन में 7 सितंबर से लेकर से 27 सितंबर तक प्री- नॉन इंटरलॉकिंग और 28 सितंबर को नॉन इंटरलॉकिंग का कम किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- Weather Update News: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, गुजरात से लेकर तेलंगाना तक आफत, जानें UP बिहार के मौसम का हाल

प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के काम से खड़गपुर आदित्यपुर थर्ड रेल लाइन को मेन लाइन से जोड़ दिया जाएगा. जिस वजह से रेलवे ने कई ट्रेनिंग कैंसिल की है.  अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो फिर पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लीजिए. नहीं तो आपको उठानी पड़ सकती है परेशानी. 

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

दक्षिण पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के काम से चलते रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर जाने वाली कुल 32 पैसेंजर ट्रेनों और एक्सप्रेस ट्रेनों को अलग-अलग दिनों के लिए कैंसिल किया है. इसके साथ ही 6 एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट को भी बदल दिया गया है, तो वहीं 4 ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन  कर के चलाया जाएगा. इन ट्रेनों की कैंसिल होने से और रूट चेंज होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

ये भी पढ़ें : माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी! प्रयागराज से कटरा के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन, यहां देख लीजिए शेड्यूल

इन दिनों कैंसिल रहेंगी यह ट्रेनें

ट्रेन नंबर 08133/08134 टाटा-गुआ-टाटा मेमू 07 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 08152/08151 बरकाखाना -टाटा- बरकाखाना पैसेंजर 07 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 08697/08698 झाड़ग्राम – पुरुलिया – झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर स्पेशल 07 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 18602/18601 हटिया -टाटा- हटिया एक्सप्रेस 16 , 17 , और 19 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 08145/08146 टाटा- राउरकेला – टाटा मेमू 16 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 08147/08148 टाटानगर – बदामपहाड़ – टाटानगर मेमू 16 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 18051/18052 बदामपहाड़ – राउरकेला एक्सप्रेस- बदामपहाड़ एक्सप्रेस 22 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 18049/18050 शालीमार – बदामपहाड़- शालीमार एक्सप्रेस 22 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 18183/18184 टाटानगर – बक्सर – टाटानगर एक्सप्रेस 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 08155/08156 टाटा-गुआ-टाटा पैसेंजर 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा मामले में अमित शाह से आज मिलेगा VHP प्रतिनिधिमंडल, गृहमंत्री आवास पर मुलाकात

ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा – बड़बिल – हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 08123/08124 टाटानगर – बड़बिल – टाटानगर पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 08161/08162 टाटानगर-चक्रधरपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटानगर- बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 08196/08195 हटिया -टाटा- हटिया मेमू 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 12871/22862 हावड़ा-टिटलागढ/कंटाबांजी- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.        

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top