All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

हीरो स्प्लेंडर में भी आ गए महंगी बाइक वाले फीचर्स, 73 Kmpl की जबरदस्त माइलेज, शाइन 100 से टक्कर

New Hero Splendor Xtech: न्यू हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक डिस्क ब्रेक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 83,461 रुपये है, जो ड्रम ब्रेक वैरिएंट से 3,550 रुपये महंगी है. ड्रम ब्रेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 79,911 रुपये है.

ये भी पढ़ें– Hyundai Exter के दो नए वेरिएंट सनरूफ के साथ हुए लॉन्च, कीमत 7.86 लाख रुपये से शुरू

नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार (6 सितंबर) भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक (Hero Splendor Xtech) का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी की यह टॉप सेलिंग बाइक अब डिस्क ब्रेक के साथ पेश की जा रही है. हालांकि, पिछले व्हील पर ड्रम बेक्र ही मिलेंगे. स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक को नए ग्राफिक्स और मामूली कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने बाइक के डिजाइन, अन्य हार्डवेयर और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर चलती है.

स्प्लेंडर डिस्क ब्रेक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 83,461 रुपये है, जो ड्रम ब्रेक वैरिएंट से 3,550 रुपये महंगी है. ड्रम ब्रेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 79,911 रुपये है. डिस्क ब्रेक वैरिएंट में तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें ब्लैक स्पार्कलिंग ब्लू, ब्लैक टोर्नाडो ग्रे, और रेड ब्लैक कलर शामिल हैं. भारत में नई स्प्लेंडर प्लस का मुकाबला होंडा शाइन 100, बजाज CT 100, बजाज प्लेटिना और TVS रेडियन से है.

ये भी पढ़ें– फेस्टिव सीजन से पहले शोरूम में लगी कारों की लंबी कतार; ऑल टाइम हाई पर इन्वेंट्री ने बढ़ाई PV कंपनियों की चिंता

इंजन, परफॉरमेंस और माइलेज
स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक को पॉवर देने के लिए 97.2cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 8,000rpm पर 8.02hp और 6,000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें फ्यूल की बचत के लिए i3s तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि बाइक 73 kmpl का माइलेज देती है. इसमें 9.8 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है.

ये भी पढ़ें– Jawa 42 FJ Price : रॉयल एनफील्ड के होश उड़ाने आ गई जावा की नई बाइक, 942 रुपये में ऑनलाइन करें बुक

ब्रेक, सस्पेंशन और फीचर्स
कंफर्ट के लिए बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए टॉप वैरिएंट में 240mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm के ड्रम ब्रेक मिलते हैं. वहीं, स्टैंडर्ड वैरिएंट में दोनों व्हील पर 130mm के ड्रम ब्रेक मिलते हैं. बाइक में 18-इंच व्हील्स के साथ 80-सेक्शन ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है.

फीचर्स की बात करें तो बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो माइलेज की जानकारी दिखाता है. इसके अलावा इसमें साइड-स्टैंड इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और लो फ्यूल इंडिकेटर रीडआउट, कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट और कुछ अन्य फीचर्स मिलते हैं. बाइक में अब डेडिकेटेड स्विच के साथ हैजर्ड लाइट भी दी गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top