All for Joomla All for Webmasters
टेक

सीक्रेट WhatsApp चैट्स को कैसे छुपाएं, ऐप से ऐसे होंगी गायब कि खोजने वाला भी रह जाएगा दंग

WhatsApp को प्राइवेट ऐप भी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि कई बार ऐप पर वर्कप्लेस से जुड़ी चैट्स भी होती हैं। जिसकी वजह से ऐप पर्सनल होते हुए भी इसमें किसी तीसरे का इनवोलमेंट हो ही जाता है। लेकिन अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो वॉट्सऐप पर ही पर्सनल चैट्स रखते हैं तो ये ट्रिक आपके काम की हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: 8 सितंबर की सुबह-सुबह लोगों को मिली पेट्रोल-डीजल पर राहत? जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल समय में हर यूजर के पास स्मार्टफोन है। हर फोन में वॉट्सऐप एक कॉमन ऐप है। इस ऐप को प्राइवेट ऐप भी नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि कई बार ऐप पर वर्कप्लेस से जुड़ी चैट्स भी होती हैं। जिसकी वजह से ऐप पर्सनल होते हुए भी इसमें किसी तीसरे का इनवोलमेंट हो ही जाता है। लेकिन अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो वॉट्सऐप पर ही पर्सनल चैट्स रखते हैं तो ये ट्रिक आपके काम की हो सकती है। आप ऐप से पर्सनल चैट को ऐसे गायब कर सकते हैं कि खोजने वाले की लाख कोशिशें भी बेकार हो जाएंगी।

लॉक्ड चैट फोल्डर को कर सकते हैं हाइड

जी हां, वॉट्सऐप पर यूजर की प्राइवेसी के लिए चैट को लॉक करने और उसके बाद इन चैट्स को हाइड करने की सुविधा मिलती है। आप चैट को लॉक तो कर सकते हैं, लेकिन चैट लिस्ट को नीचे की ओर पुल करने के साथ ही लॉक्ड फोल्डर नजर आ जाता है। जो किसी दूसरे शख्स को यह यकीन दिला देता है कि आपके इस फोल्डर में कुछ कॉन्टैक्ट जरूर मौजूद हैं। ऐसे में आप इस लॉक्ड फोल्डर को ही हाइड कर सकते हैं। इस फोल्डर को ऐप पर आपके अलावा, कोई दूसरा खोज ही नहीं पाएगा।

ये भी पढ़ें- Vodafone Idea Share: टेलीकॉम स्टॉक में क्यों मची खलबली? इस रिपोर्ट के बाद 14% गिर गया शेयर

  • सबसे पहले आप अपने कॉन्टैक्ट पर लॉन्ग प्रेस कर मेन्यू से Lock Chat में ऐड कर लें।
  • अब चैट लिस्ट को नीचे की ओर ड्रैग कर लॉक्ड चैट्स फोल्डर को ओपन करना होगा।
  • अब लॉक्ड चैट्स में टॉप राइट कॉर्नर पर मेन्यू बटन पर टैप करने की जरूरत होगी।
  • अब मेन्यू बटन पर टैप करने के बाद आपको Chat Lock Setting पर टैप करना होगा।
  • यहां आपको Hide Locked Chats के टॉगल को इनेबल करने की जरूरत होगी।
  • इससे पहले एक सीक्रेट कोड सेट कर लें, जो इस फोल्डर को खोजने के काम आएगा।
  • जैसे ही प्रॉसेस पूरा कर लेते हैं आपका वॉट्सऐप लॉक्ड चैट फोल्डर हाइड हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- ई-स्कूटर बनाने वाली कंपनी ला रही 4500 करोड़ का IPO, सिर पर दबंग ‘हीरो’ का हाथ, कर लो तैयारी

इस लॉक्ड चैट फोल्डर को खोजा जाना भी आसान है। वॉट्सऐप ओपन करने के बाद Search Box जहां Ask Meta AI लिखा है, वहां पर अपना सीक्रेट कोड एंटर कर दें। ऐसा करने के साथ ही Locked Chats अनलॉक होती दिखेगी, इस पर टैप करने के साथ आप अपनी प्राइवेट चैट एक्सेस कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top