All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

आज खुलेगा PN Gadgil ज्वेलर्स का आईपीओ, ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम, जानें 5 खास बातें

ipo (1)

नई दिल्ली: इस हफ्ते आईपीओ की बहार आई हुई है। आज यानी मंगलवार को तीन आईपीओ शेयर मार्केट में खुल रहे हैं। इनमें PN Gadgil Jewellers, SPP Polymers और Trafiksol ITS Technologies के आईपीओ शामिल हैं। इनमें PN Gadgil Jewellers मेन बोर्ड का आईपीओ है, जबकि बाकी दोनों एसएमई बोर्ड के आईपीओ हैं। बात अगर मेन बोर्ड के आईपीओ पीएन गाडगिल की करें तो इसे ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

पीएम गाडगिल ज्वेलर्स कंपनी कई तरह की ज्वेलरी में डील करती है। इनमें गोल्ड, सिल्वर, प्लेटिनम, डायमंड प्रमुख हैं। इसे शॉर्ट में पीएनजी (PNG) ब्रांड से जानते हैं। कंपनी के देशभर में 30 से ज्यादा स्टोर हैं। कंपनी के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा स्टोर हैं। वहीं इसका एक स्टोर अमेरिका में भी है। इस कंपनी के आईपीओ में 12 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। यानी यह इश्यू 12 सितंबर को बंद हो जाएगा।

ये भी पढ़ें– अकाउंट में पैसे रखें तैयार, ये रियल एस्टेट कंपनी ला रही है 410 करोड़ रुपये का IPO, जानिए कब लगेगी बोली

जानें आईपीओ से जुड़ी 5 खास बातें

1. इश्यू का साइज क्या है: कंपनी का इश्यू साइज 1100 करोड़ रुपये है। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 1100 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी 850 करोड़ रुपये के 1.7 करोड़ फ्रेश शेयर और 250 करोड़ रुपये के ओएफएस के तहत 52 लाख शेयर जारी करेगी।

2. प्राइज बैंड क्या है: इस शेयर का प्राइज बैंड 456 से 480 रुपये है। एक लॉट में 31 शेयर हैं। इसके लिए 14,880 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकता है।

ये भी पढ़ें– Gala Precision IPO Listing: 41% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद शेयरों पर बिकवाली का दबाव, चेक करें कारोबारी सेहत

3. लिस्टिंग कब होगी: आईपीओ का अलॉटमेंट 13 सितंबर को होगा। यानी किन्हें शेयर मिलेंगे और किन्हें नहीं, यह 13 सितंबर को पता चल जाएगा। डीमैट में क्रेडिट 16 सितंबर को होंगे। लिस्टिंग 17 सितंबर को होगी।

4. कंपनी आईपीओ की रकम का क्या करेगी: आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर शुरू करने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

5. कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है: वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल 76 फीसदी बढ़कर 4507 करोड़ रुपये हो गया। वहीं टैक्स के बाद कंपनी का प्रॉफिट 35 फीसदी बढ़कर 94 करोड़ रुपये हो गया।

ये भी पढ़ें– Bajaj Housing Finance : इश्यू साइज 6560 करोड़, 70 रुपये का शेयर, ये IPO बनेगा मुनाफे का सौदा, क्या है इसकी वजह

आईपीओ की ग्रे मार्केट में क्या है स्थिति?

इस कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बाजार विश्लेषकों के अनुसार पीएन गाडगिल ज्वेलर्स का वर्तमान जीएमपी गैर-सूचीबद्ध बाजार में 240 रुपये है। यह प्राइज बैंड से 50 फीसदी है। ऐसे में संभावना जताई जा सकती है कि यह आईपीओ 50 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को पहले ही दिन 50 फीसदी का मुनाफा हो जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top