All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Earthquake In Delhi: दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, पाकिस्तान था केंद्र

Earthquake

पाकिस्तान में बुधवार को आए भूकंप (Earthquake) के कारण दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था और इसकी गहराई 33 किमी थी। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई। इस्लामाबाद और लाहौर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर आया था।

ये भी पढ़ें– भारत बनेगा दुनिया का सेमीकंडक्टर हब, ₹2.36 लाख करोड़ के निवेश से लगने जा रहे 6 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

  1. रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई भूकंप की तीव्रता
  2. इस्लामाबाद और लाहौर में भी महसूस किए गए झटके

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें– श्रद्धालुओं पर मेहरबान सरकार, हेलिकॉप्टर से केदारनाथ-माता वैष्णोदेवी की यात्रा होगी सस्ती, किराये पर GST घटाया

जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है। भूकंप के झटके इस्लामाबाद और लाहौर में भी महसूस किए गए हैं। 

भूकंप दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर आया था। पाकिस्तान में इसका केंद्र था और इसकी गहराई 33 किमी थी। यह जानकारी सिस्मो डॉट जीओवी की साइट पर भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें– Train Cancelled: 27 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी ये 22 ट्रेनें, सफर पर जाने से पहले देखें लिस्ट

भूकंप आने पर बरते ये सावधानियां

  • अगर इमारत के अंदर हैं, तो जमीन पर लेट जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं।
  • अगर फर्नीचर के पास नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो इमारत के कोने में दुबक जाएं और अपना सिर और चेहरा ढक लें।
  • भूकंप की स्थिति में जितना हो सके दरवाजे के सामने खड़े होने से बचें
  • बाहरी दीवारों और सीढ़ियों से बचें।
  • अगर आप घर से बाहर हैं, तो इमारतों, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों और बिजली की लाइनों से दूर रहें।
  • अगर आप गाड़ी में हैं, तो जितनी जल्दी संभव हो सुरक्षा के साथ गाड़ी रोकें।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top