All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

Himachal Weather: 9 जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी, 37 सड़कें बाधित; 106 ट्रांसफार्मर खराब

rain

Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारी बारिश का दौर जारी है। 9 जिलों में कल तक भारी बारिश और तेज आंधी की चेतावनी जारी की गई है। वहीं हमीरपुर चंबा और लाहुल स्पीति में इसका खतरा नहीं है। शिमला के शहरी क्षेत्रों में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक कई स्थानों पर बूंदाबांदी होती रही।

ये भी पढ़ें:- अगर किसी को मिला है TDS मिसमैच नोटिस, तो इसमें टैक्सपेयर की गलती भी हो सकती है, यहां जानें इस मामले को कैसे निपटाएं?

  1. चट्टान की चपेट में आया ट्रक।
  2. सेब की पेटी लेकर जा रहा था ट्रक।
  3. हिमाचल में बारिश से भारी तबाही।

जागरण टीम, शिमला/सोलन/भावानगर। मौसम विभाग ने हमीरपुर, चंबा व लाहुल स्पीति को छोड़ शेष नौ जिलों में 13 सितंबर तक भारी वर्षा व तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। बुधवार को कल्पा में चार, सोलन में 1.4, मनाली में पांच व डलहौजी में दो मिलीमीटर वर्षा हुई।

ये भी पढ़ें:- PM Modi ने 6 करोड़ बुजुर्गों को दे दी सबसे बड़ी गुड न्यूज, बिल्कुल मुफ्त होगा ₹5 लाख तक का इलाज

राजधानी शिमला के शहरी क्षेत्रों में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक कई स्थानों पर बूंदाबांदी होती रही। मंगलवार रात नाहन में 86.4, धर्मशाला में 35.4, मनाली में 20, चंबा में 30.5, शिमला में 8.8 मिलीमीटर व पांवटा साहिब में 46.4 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। प्रदेश में 37 सड़कें बाधित हैं और 106 ट्रांसफार्मर खराब हैं।

दो पिकअप पर गिरा मलबा

उधर, चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह शमलेच में सायं चार बजे पहाड़ी की ओर खड़ी दो पिकअप पर मलबा गिरा। पिकअप में सो रहे दो व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

ये भी पढ़ें– बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO: आज आखिरी दिन, घड़ी देखकर इस टाइम से पहले लगा दें बिड

पिकअप सामान लेकर शिमला की ओर जा रही थी और कुछ समय के लिए दोनों व्यक्ति सोने के लिए रुके थे। किन्नौर के नाथपा झूला में चट्टानें गिरने से चलता एक ट्रक चपेट में आ गया। चालक निरंजन वर्मा निवासी शिमला सुरक्षित है। ट्रक काला अंब से करछम की ओर सेब की खाली पेटियां लेकर जा रहा था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top