All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Arkade Developers IPO: निवेश के लिए रहें तैयार! 16 सितंबर से खुलेगा यह IPO, मिल सकता है 50% तक मुनाफा

IPO

Arkade Developers IPO: अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 16 सितंबर को बोली के लिए खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा। आईपीओ खुलने से पहले, इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 63 रुपये चल रहा है, जो इसके इश्यू प्राइस पर 49% के प्रीमियम का संकेत दे रहा है। इस IPO के जरिए कंपनी 410 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इश्यू का प्राइस बैंड 121-128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक एक लॉट में कम से कम 110 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और फिर उसके मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- किसने बेच दिए बाबा रामदेव की कंपनी के सवा करोड़ शेयर, पतंजलि फूड्स में 2223 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील

ऊपरी प्राइस बैंड पर, अर्केड डेवलपर्स का मार्केट कैप करीब 2,376 करोड़ रुपये होगा। यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के रूप में होगा, जिसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का हिस्सा नहीं है। कंपनी पहले ही प्री-IPO प्लेसमेंट राउंड के जरिए 20 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।

कंपनी ने बताया का कि उसने आईपीओ का 50% हिस्सा या 204 करोड़ रुपये के शेयर QIB (क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बिडर्स) के लिए आरक्षित रखा है। वहीं 15% हिस्सा या 61 करोड़ रुपये के शेयर NII (नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए अलग रखे गए हैं। बाकी 35% या 143 करोड़ रुपये के शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें:- 20 करोड़ रुपये का Popular Foundations IPO आज खुला, चेक कीजिए प्राइस बैंड, जीएमपी सहित 10 बातें

अर्केड डेवलपर्स ने बताया वह IPO से जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल अपने मौजूदा प्रोजेक्ट्स को पूरा करने, नए प्रोजेक्ट्स के अधिग्रहण और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। यूनिस्टोन कैपिटल इस इश्यू की इकलौती बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Arkade Developers, मुंबई में एक तेजी से बढ़ती रियल एस्टेट कंपनी है। 31 जुलाई, 2023 तक, कंपनी ने 18 लाख स्क्वायर फीट रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी को डेवलप किया था। 2017 से 2023 की पहली तिमाही के बीच, कंपनी ने महाराष्ट्र में मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) के विभिन्न बाजारों में 1,040 रेजिडेंशियल यूनिट्स लॉन्च कीं और 792 रेजिडेंशियल यूनिट्स की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:- Share Market Close: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में आई सुस्ती, लाल निशान पर बंद हुआ BSE-NSE

वित्त वर्ष 2023, 2022 और 2021 में कंपनी का रेवेन्यू क्रमशः ₹224 करोड़, ₹237 करोड़ और ₹113 करोड़ रहा है। अर्केड डेवलपर्स के शेयरों का अलॉटमेंट 20 सितंबर 2024 को होने की संभावना है, और इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर 24 सितंबर, 2024 को हो सकती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top