All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Upcoming IPO : 7 इश्‍यू होंगे लॉन्‍च, 13 लिस्टिंग, अगले सप्‍ताह आईपीओ बाजार में रहेगी खूब हलचल

IPO

Upcoming IPOs in September 2024, Mainboard and SME IPOs, Arcade Developers IPO details, Northern Arc Capital IPO price band, Bajaj Housing Finance IPO listing, stock market, शेयर बाजार, आईपीओ, अगले सप्‍ताह लॉन्‍च होने वाले आईपीओ, आर्केड डेवलपर्स आईपीओ

ये भी पढ़ें:- Western Carriers IPO Price: वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया का आईपीओ हुआ ओपन, पैसा लगाने से पहले जानिए सबकुछ

नई दिल्‍ली. आईपीओ बाजार में पिछले कुछ समय से जबरदस्‍त हलचल है और यह सिलसिला अगले सप्ताह भी जारी रहने वाला है. अगले सप्ताह 7 नए आईपीओ खुलने वाले हैं. इनमें दो मेनबोर्ड सेगमेंट से और बाकी पांच एसएमई सेगमेंट के आइपीओ होंगे. इन नए पब्लिक ऑफर्स के अलावा, बाजार में अगले सप्ताह 13 कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी. जिन कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते बाजार में लिस्‍ट होंगे उनमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस भी शामिल हैं. पैंटोमैथ कैपिटल का अनुमान है कि घरेलू कंपनियां आने वाले 12 महीनों में आईपीओ के माध्यम से 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी जुटा सकती हैं. बाजार में लगातार आ रहे आइईपीओ बाजार की मजबूती और निवेशकों की शेयर बाजार में बढ़ती रुचि का संकेत है.

ये भी पढ़ें:- Arkade Developers IPO: निवेश के लिए रहें तैयार! 16 सितंबर से खुलेगा यह IPO, मिल सकता है 50% तक मुनाफा

अगले सप्‍ताह खुलने वाले मेनबोर्ड आईपीओ में आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ शामिल हैं. आर्केड डेवलपर्स का आईपीओ 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 18 सितंबर को बंद होगा. यह इश्यू 410 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी बिक्री के रूप में आएगा, जिसका प्राइस बैंड 121-128 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. आईपीओ का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और 15% गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित रहेगा. कंपनी इस पूंजी का उपयोग अपनी वर्तमान और भविष्य की परियोजनाओं के विकास और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

ये भी पढ़ें:- Share Market Close: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में आई सुस्ती, लाल निशान पर बंद हुआ BSE-NSE

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का 777 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 सितंबर को खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा. इस इश्यू का प्राइस बैंड 249-263 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और न्यूनतम लॉट साइज 57 शेयरों का है. जिसके लिए खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,991 रुपये निवेश करने होंगे.

एसएमई आईपीओ
एसएमई सेगमेंट में पांच आईपीओ भी खुलने वाले हैं, जिनमें पेलेट्रो लिमिटेड, ओसेल डिवाइसेस, पैरामाउंट स्पेशियलिटी फोर्जिंग्स, बाइकवो ग्रीनटेक, और एसडी रिटेल शामिल हैं. इनका क्रमशः लॉन्च 16 सितंबर से 20 सितंबर के बीच होगा, और ये कंपनियां 56 करोड़ रुपये से 70.66 करोड़ रुपये तक जुटाने का लक्ष्य रख रही हैं.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top