All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

त्योहारों पर सुरक्षा के रखे जाएं पुख्ता इंतजाम, सीएम योगी ने अधिकारियों संग बैठक में दिए दिशा-निर्देश

cm_yogi_adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे पर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। बाढ़ को लेकर भी सतर्क रहने को कहा। विकास योजनाओं की समीक्षा की और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के लोकार्पण की तिथि की घोषणा की। उन्होंने अब तक की गई तैयारी के बारे में जानकारी भी ली।

ये भी पढ़ें– गणेश विसर्जन के लिए मुंबई वालों को रेलवे ने दी सौगात, अनंत चतुर्दशी के दिन इन रूट्स पर चलेगी 22 स्पेशल ट्रेन

  1. दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
  2. विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति के बारे में ली जानकारी

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दोपहर बाद गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अब तक की गई तैयारी के बारे में जानकारी भी ली।

ये भी पढ़ें– सैटेलाइट टोल सिस्टम के बाद बंद हो जाएगा FASTag ? नितिन गडकरी का प्लान, जानें सवालों के जवाब

कानून व्यवस्था के साथ उन्होंने बाढ़ को लेकर सतर्क रहने को भी कहा। मंडल एवं जिले में बाढ़ बचाव को लेकर किए जा रहे उपायों एवं तैयारी से उन्हें अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में चल रही विकास योजनाओं को समय से पूरा किया जाए।

नियमित रूप से इसकी निगरानी की जाए। उन्होंने भटहट-बांसस्थान मार्ग पर पिपरी में बन रहे आयुष विश्वविद्यालय की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चंपा देवी पार्क में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री को बताया गया कि काम शुरू हो चुका है।

ये भी पढ़ें– Ration Card: अब देश में कहीं भी करा सकते हैं राशनकार्ड E-KYC, जान लें सरकार का यह नियम

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लोकार्पण 19 को

रामगढ़ताल में तैयार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ का लोकार्पण 19 सितंबर को किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फीता काटकर इसका लोकार्पण करेंगे। संचालकों की ओर से रेस्टोरेंट तैयार किया जा चुका है। इसमें दो तल एवं छत पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकेगा।

जीडीए के उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। संचालकों को सभी जरूरी तैयारी करने को कहा गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top