All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Vande Bharat: गया और भागलपुर जंक्शन से भी वंदे भारत ट्रेन रवाना, PM ने ऑनलाइन आकर दिखाई हरी झंडी; देखें रूट चार्ट

Vande Bharat भागलपुर और गया जंक्शन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हो गई है। भागलपुर से यह ट्रेन सुबह 1105 पर अपने गंतव्य स्थान हावड़ा के लिए रवाना हुई। पीएम मोदी ने रांची से ऑनलाइन आकर एक साथ छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ट्रेनों को लेकर दोनों स्टेशनों पर लोगों के बीच भारी उत्साह देखा गया।

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: हफ्ते भर में ₹2000 महंगा हुआ सोना, आपके शहर में किस हाई पर है रेट; लिस्ट से करें चेक

  1. अंदर में बैठे यात्रियों ने लगाया भारत माता की जय के नारे
  2. गया जंक्शन पर उद्घाटन के मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

जागरण टीम, गया/भागलपुर। पीएम मोदी ने रविवार को एक साथ छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। बिहार में गया और भागलपुर जंक्शन से भी वंदे भारत को हावड़ा के लिए रवाना किया गया है। पीएम मोदी ने ऑनलाइन के माध्यम से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। 

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को भागलपुर स्टेशन पर रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और सांसद अजय मंडल सहित रेलवे के तमाम वरीय अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि ने भी हरी झंडी दिखाई।

ये भी पढ़ें:- Western Carriers IPO Price: वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया का आईपीओ हुआ ओपन, पैसा लगाने से पहले जानिए सबकुछ

हावड़ा के लिए ट्रेन 11:05 पर चली। ट्रेन चलने के साथ ही ट्रेन में बैठे यात्रियों द्वारा जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए गए। चलने के बाद ट्रेन सबसे पहले आउटर पर 10 सेकेंड के लिए रुकी। उसके बाद ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली।

इसके अलावा, गया जंक्शन से भी वंदे भारत ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हुई। गया जंक्शन पर उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा एवं पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह मौजूद रहे। गया से ट्रेन सुबह 11:06 बजे रवाना हुई।  

ये भी पढ़ें:- Upcoming IPO : 7 इश्‍यू होंगे लॉन्‍च, 13 लिस्टिंग, अगले सप्‍ताह आईपीओ बाजार में रहेगी खूब हलचल

गया से चलने वाली ट्रेन का रूट चार्ट

इस ट्रेन में सफर करने के लिए जिन्होंने सीट बुक कराया है, उन्हें किसी प्रकार का किराया नहीं लिया गया है। 18 सितंबर से यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन गुरुवार को छोड़कर चलेगी।

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: हफ्ते भर में ₹2000 महंगा हुआ सोना, आपके शहर में किस हाई पर है रेट; लिस्ट से करें चेक

गाड़ी संख्या 22303 हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 06.50 बजे खुलकर 08.28 बजे दुर्गापुर, 08.53 बजे आसनसोल, 09.43 बजे धनबाद, 10.13 बजे पारसनाथ एवं 10.58 बजे कोडरमा रूकते हुए 12.30 बजे गया पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गया से 15.15 बजे खुलकर 16.15 बजे कोडरमा, 17.15 बजे पारसनाथ, 18.00 बजे धनबाद, 18.48 बजे आसनसोल, 19.11 बजे दुर्गापुर रूकते हुए 21.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top