All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

Vande Bharat पर पथराव के मामले में कांग्रेस नेता के भाई सहित पांच गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन के दौरान हुए पथराव के मामले में कांग्रेस नेता ताम्रध्वज बघेल के भाई शिव कुमार सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रेलवे पुलिस का कहना है कि आरोपित नशेड़ी हैं और घटना के समय भी वे नशे की हालत में थे।

ये भी पढ़ें:- Hindi Diwas Speech 2024: हिंदी दिवस के लिए यहां से तैयार करें बेहतरीन भाषण, कार्यक्रम में बज उठेंगी तालियां

  1. पांचों आरोपित नशेड़ी, घटना के समय भी थे नशे में
  2. सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया

जागरण संवाददाता, महासमुंद। दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन के दौरान शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा में हुए पथराव के मामले में आरपीएफ ने खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष ताम्रध्वज बघेल के भाई शिव कुमार सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों को रेलवे कोर्ट रायपुर में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:- पूजा में नार‍ियल का इस्‍तेमाल क्‍यों करते हैं ह‍िन्‍दू, जान‍िये महत्‍व और इसके फायदे

रेलवे पुलिस के अनुसार ट्रायल के दौरान ट्रेन में सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ का दस्ता मौजूद था। ट्रेन पर पथराव की सेंसर से जानकारी मिली। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पांच लोग मौजूद थे। कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने पथराव की बात स्वीकार कर ली। पथराव से ट्रेन की तीन बोगियों की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था।

ये भी पढ़ें:- Vishwakarma Puja 2024: 16 या 17 सितंबर कब है विश्वकर्मा पूजा? जानें पूजा मुहूर्त और विधि

पथराव करने वाले पांचों आरोपित नशेड़ी

रेलवे पुलिस का कहना है कि वंदे भारत पर पथराव करने वाले पांचों आरोपित नशेड़ी हैं। घटना के समय भी वे नशे की हालत में थे। 16 सितंबर से शुरू होने वाली दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदेभारत के संचालन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रेल लाइनों के आसपास की बस्तियों में अभियान चलाया जा रहा है। रेल पटरियों के किनारे अनधिकृत रूप से बैठने वालों को चेतावनी दी जा रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top