All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Vivo V40e की जल्द होगाी लॉन्चिंग, जानें कितनी होगी कीमत?

Vivo का नया स्मार्टफोन लॉन्चिंग के लिए तैयार है। कुछ वक्त पहले भारत में Vivo V40 को लॉन्च किया गया था। हालांकि कंपनी ने लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। लेकिन इससे पहले Vivo V40e की कीमत डिटेल लीक हो गई है। रिपोर्ट की मानें, तो अपकमिंग Vivo V40e स्मार्टफोन को सितंबर के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है। फोन में मीडियाटेक 7300 प्रोसेसर सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही फोन 8GB रैम के साथ आ सकता है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh बैटरी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें– HMD ने लॉन्च किया 2500 रुपये से कम कीमत वाला धांसू फोन, बिना इंटरनेट के कर सकेंगे UPI ट्रांजेक्शन

Vivo V40e के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड फनटच ओएस 14 पर काम करेगा। Vivo V40e स्मार्टफोन एक स्लिम 3डी कर्व्ड डिजाइन में आएगा। वीवो का अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V40e भारत में अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन हो सकता है। फोन 6.78 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले में आएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1800 nits पीक ब्राइटनेस दी जाएगी। फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 50MP OIS मेन कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन 2MP कैमरा सेंसर के साथ आएगा। फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन इन-डिस्प्ले कैमरा सेंसर के साथ आएगा। इसकी थिकनेस 7.5 mm होगी। साथ ही वजन 182 ग्राम होगा। फोन स्टीरियो स्पीकर और यूएसबी-सी चार्जिंग के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें– Realme P2 Pro 5G की भारत में एंट्री, 50MP कैमरा समेत मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, जानिए कहां मिलेगा डिस्काउंट

Vivo V40e 5G की संभावित कीमत

फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। वही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है।

Vivo V40 के स्पेसिफिकेशन्स

फोन 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले में आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 480 Hz है। फोन में 50MP कैमरा सेंसर और 50MP कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन के फ्रंट में 50MP कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट दिया गया है। फोन 5500 mAh बैटरी के साथ आएगा। इसका वजन 190 ग्राम है।

ये भी पढ़ें– Amazon Sale 2024 में ऑफर्स की होगी भरमार; हजारों की बचत का मौका, स्मार्टफोन मिलेंगे सस्ते

Vivo V40 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

फोन 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड Funtouch 14 पर काम करेगा। इसमें Mediatek Dimensity 9200+ चिपसेट दी गई है। फोन में 50 MP मेन कैमरा दिया जाएगा। साथ ही 50 MP टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा 50 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। फोन 5500 mAh बैटरी के साथ आएगा। साथ ही 80W वायर्ड चार्जिंग दी जाएगी। फोन का वजन 192 ग्राम है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top