All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

पांच साल चलाएंगे तब भी पुराना नहीं होगा ये फोन, आज हो जाएगा लॉन्च, ‘लोहे’ से कम नहीं है बॉडी

मोटोरोला का नया फोन Edge 50 Neo की लॉन्चिंग आज है. इसकी एंट्री फ्लिपकार्ट के जरिए दोपहर 12 बजे होगी. लॉन्च से पहले फोन के कई फीचर्श कंफर्म हो गए हैं.

ये भी पढ़ें– इस एक मोबाइल में मिल जाएगा दो दिन फोन का सेल्फी कैमरा, अगले हफ्ते आ रहा है भारत, डिज़ाइन होगा एकदम स्लीक

मोटोरोला का नया फोन Motorola Edge 50 नियो आज लॉन्च होने के लिए तैयार है. फोन की लॉन्चिंग फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. बता दें कि अभी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल की शुरुआत नहीं हुई है लेकिन इस फोन को सेल स्पेशल के तहत पेश किया जा रहा है. बैनर पर लिखा है कि ये फोन सबसे हल्का मिलेट्री ग्रेड फोन होगा. लॉन्च से पहले फोन के टीज़र में फोन के कई फीचर्स का पता चल गया है. मोटोरोला का दावा है कि मोटोरोला एज 50 नियो देश में पैनटोन-क्यूरेटेड कलर और वेगन लेदर फिनिश के साथ उपलब्ध होगा. इस फोन को चार कलर ऑप्शन- ग्रिसेल, लैटे, नॉटिकल ब्लू और पॉइन्सियाना में पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है.

मोटोरोला ने कंफर्म किया है कि मोटो एज 50 नियो को MIL-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन और धूल और पानी से बचाव के लिए IP68-रेटिंग मिलेगी. कंपनी ने ये दावा किया है कि ये फोन गिरने,  ज्यादा टेम्प्रेचर और ह्युमिडिटी को सहन कर सकता है. इसके अलावा इसपर शॉक और वाइब्रेशन का भी असर नहीं होगा.

ये भी पढ़ें– Amazon Sale 2024 में ऑफर्स की होगी भरमार; हजारों की बचत का मौका, स्मार्टफोन मिलेंगे सस्ते

फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट के मुताबिक मोटोरोला एज 50 नियो एआई स्टाइल सिंक और एआई मैजिक कैनवस जैसे जेनरेटिव मोटो एआई फीचर्स से लैस होगा. मोटोरोला के एज 50 नियो में 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जाती है, और इसमें SGS आई प्रोटेक्शन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ LTPO 120Hz एडेप्टिव डिस्प्ले होगा.

ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हैलो यूआई के साथ आएगा और इसमें पांच साल के ओएस अपग्रेड के साथ-साथ पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलने का उम्मीद की जा रही है. यानी कि 5 साल तक फोन को अपडेट मिलता रहेगा और ये पुराना नहीं होगा. मोटोरोला एज 50 नियो का ग्लोबल वेरिएंट मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट के साथ पेश किया गया था.

ये भी पढ़ें– Vivo V40e की जल्द होगाी लॉन्चिंग, जानें कितनी होगी कीमत?

कैसा होगा कैमरा?
कैमरे के तौर पर इस फोन में 50-मेगापिक्सल का सोनी लिटिया 700C प्राइमेरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगा. ये फोन 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 30x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर से लैस होगा. फोन में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल फ्रंट शूटर कैमरा होगा. पावर के लिए इसमें 68W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,310mAh की बैटरी होने की बात कही गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top