GSA ग्रुप Aion LX प्लस इलेक्ट्रिक SUV 6 जनवरी 2022 को लॉन्च करने वाला है जो 1 बार चार्ज करने पर 1,000 KM तक चलती है. सिर्फ 2.9 सेकंड में ये EV 100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.
नई दिल्लीः GSA ग्रुप ने इसी साल अपनी बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कार से पर्दा हटाया है जो एऑन ब्रांड के तहत पेश की गई है. इस नई इलेक्ट्रिक कार का नाम एऑन LX प्लस है और इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि एक बार चार्ज करने पर इसे 1,000 किमी तक चलाया जा सकता है. कंपनी जल्द ही इस कार को बाजार में लॉन्च करने वाली है. जीएसए ग्रुप ने इस कार को नवंबर में हुए ग्वांगजो ऑटो शो में शोकेस किया था और एऑन LX इलेक्ट्रिक SUV 6 जनवरी 2022 को लॉन्च की जाने वाली है. ये आगामी ईवी जीएसी एऑल LX का उन्नत वर्जन है जिसे 2019 में पेश किया गया था.
1 चार्ज में 1,000 किमी तक चलाया जा सकता है
चीन के लाइट ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकल के हिसाब से इस ईवी को 1 चार्ज में 1,000 किमी तक चलाया जा सकता है. इलेक्ट्रिक SUV के हिसाब से ये रेन्ज काफी अच्छी है क्योंकि इनका साइज काफी बड़ा होता है. कंपनी ने इस ईवी के साथ साइजेबल बैटरी पैक दिया है जो टॉप मॉडल में 144.4 किलोवाट-आर ताकत जनरेट करता है. इस बैटरी को जीएसी की तकनीक पर बनाया गया है जिसमें इलास्टिक सीट्स का इस्तेमाल किया गया है, ये सामान्य बैटरी के जैसी ही दिखती हैं और इनके मुकाबले 14 प्रतिशत हल्की होती हैं. इस बैटरी की एनर्जी डेंसिटी 205 वाट-आर/किग्रा बताई गई है.
सिर्फ 2.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार
इस इलेक्ट्रिक SUV की बाकी अहम बातों में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर आती है जो 225 हॉर्सपावर कुल पावर जनरेट करती हैं और SUV के चारों पहियों को ताकत देती है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक SUV को 2 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. एक चार्ज में लंबी दूरी तय करने के अलावा एऑन LX प्लस बेहद तेज रफ्तार SUV भी है जो सिर्फ 2.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. भारतीय बाजार में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला है और बहुत सी मौजूदा और नई कंपनियां यहां अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आ रही हैं. इनमें से एक यूएस बेस्ड ट्राइटन ईवी है जिसे एक बार चार्ज करने पर 1,200 किमी तक चलाया जा सकता है. ट्राइटन की ये इलेक्ट्रिक SUV दिखने में दमदार और भारत में जल्द ही लॉन्च की जा सकती है.