All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Patna News: सावधान! बिजली काटने और बिल में सुधार करने के नाम पर हो रही ठगी, पटना में शातिरों ने लगाया 2 लाख का चूना

crime

अभियंता बन बिजली कटने का झांसा देकर ठग ने खाते से 2.19 लाख उड़ा लिए। यह घटना बिहार की राजधानी पटना की बताई जा रही है। ठग ने बिजली बिल में सुधार कराने के बहाने फोन में एक एप डाउनलोड कराया। इसके बाद लाखों रुपये का चूना लगा दिया। ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा।

ये भी पढ़ें– ODI Captain: भारत के अगले वनडे कप्तान बनेंगे ये 3 खिलाड़ी! धोनी की तरह जिता सकते हैं वर्ल्ड कप

  1. ठग ने कहा- बिल भुगतान नहीं होने पर बिजली कट जाएगी
  2. बिल में सुधार का झांसा देकर एक एप डाउनलोड करवाया

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर निवासी कौशल किशोर प्रसाद के खाता से साइबर ठगों द्वारा दो लाख 19 हजार रुपये अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है। प्राथमिकी के बाद पुलिस छानबीन कर रही है।

पीड़ित ने बताया कि उनके मोबाइल पर फोन करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का कार्यपालक अभियंता अमन कुमार मिश्रा बताया। उसने कहा कि बिजली बिल अपडेट नहीं है। बिल भुगतान नहीं होने पर बिजली कट जाएगी।

बिल में सुधार का झांसा देकर मोबाइल में एक एप डाउनलोड करवाया। बाद में पता चला कि खाता से दो लाख 19 हजार पांच रुपये की अवैध निकासी हो गई है। पीड़ित ने साइबर सेल व अगमकुआं थाना पुलिस को आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें– सुबह 10 बजे लिस्ट होंगे बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर, क्या दोगुना होगा पैसा, किस भाव पर होगी लिस्टिंग? जानिए

साइबर ठग ने बैंक खाता से उड़ाए दो लाख रुपये

बलिया (बेगूसराय) में लखमिनियां के एक खाताधारक के बैंक खाते से साइबर ठग ने दो लाख रुपये की निकासी कर ली। इस मामले में थाना क्षेत्र के लखमिनियां बाजार वार्ड संख्या 18 निवासी रामाशीष साह के पुत्र पंकज कुमार ने साइबर थाना में आवेदन देकर रुपये रिकवरी कराने की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें– टेस्ट क्रिकेट में ये ‘प्रचंड रिकॉर्ड’ बनाएंगे रोहित शर्मा, पीछे छूट जाएंगे बड़े-बड़े दिग्गज कप्तान

आवेदन में पीड़ित ने बताया कि विगत 14 सितंबर की सुबह करीब नौ बजे उनके मोबाइल पर एक काल आया। इसमें बताया गया कि लखनऊ हेड ब्रांच से बोल रहा हूं, आप एसबीआई में कार्ड के लिए अप्लाई किए थे क्या। जिस पर मेरे द्वारा हां कहा गया।

इतना बोलते ही कुछ देर बाद उनके खाता से 50-50 हजार रुपये चार बार में कुल दो लाख रुपये की निकासी कर ली गई। साइबर क्राइम करने वाले का नाम कालर ट्यून पर मो. सैजान आ रहा था। जबकि उन्होंने रुपये एचडीएफसी बैंक में ट्रांसफर करने की बात बताई है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top