All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Aditya Ultra Steel IPO Listing: Kamdhenu सरिया कंपनी की तगड़ी लिस्टिंग, फिर मुनाफावसूली के चलते लगा लोअर सर्किट

IPO

Aditya Ultra Steel IPO Listing: कामधेनु (Kamdhenu) सरिया बनाने वाली कंपनी आदित्य अल्ट्रा स्टील के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। खुदरा  निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 10 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 62 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 69.90 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 12.74 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Aditya Ultra Steel Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह 66.40 रुपये (Aditya Ultra Steel Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 7.10 फीसदी मुनाफे में हैं।

ये भी पढ़ें– Bajaj Housing Finance के स्टॉक ने डेब्यू पर डबल कर दिया पैसा, निवेशकों को 115% रिटर्न, क्या प्रॉफिट बुक कर लें

Aditya Ultra Steel IPO को मिला था अच्छा रिस्पांस

आदित्य अल्ट्रा स्टील का ₹45.88 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9-11 सितंबर तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 10.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 1.21 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 12.16 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 23.26 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 74 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में करेगी।

ये भी पढ़ें– अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल, हिंडनबर्ग के नए आरोपों का निवेशकों ने दिया जवाब

Aditya Ultra Steel के बारे में

वर्ष 2011 में बनी आदित्य अल्ट्रा स्टील कामधेनु ब्रांड नाम से टीएमटी सरिया बनाती है। इसकी मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी गुजरात के वांकनेर में है और इसकी सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 1.08 लाख टन की है। अप्रैल 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक एग्जेक्यूटिव्स को मिलाकर इसके 149 फुल-टाइम एंप्लॉयीज हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 4.89 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में घटकर 2.78 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि अगले ही वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध मुनाफा तेजी से उछलकर 7.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 6 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 588.56 5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top