All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Google में मिला जमुई के युवक को ₹2.07 करोड़ का पैकेज, पटना से किया B.Tech – जानें सक्सेस स्टोरी

Abhishek Kumar

पटना: बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बिहार के युवा हर साल प्रशासनिक सेवा में परचम लहराते हैं, और निजी क्षेत्र की बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी यहां के युवा अच्छे पदों पर काम कर रहे हैं. टेक के क्षेत्र में विदेशी कंपनियां यहां के युवाओं की मुरीद हैं. बिहार के जमुई के रहने वाले अभिषेक कुमार का गूगल (Google) में चयन हो गया है, और वह गूगल के लंदन स्थित ऑफ़िस में सेवाएं देंगे.

ये भी पढ़ें:-आतिशी बनेंगी दिल्ली की नई CM, विधायकों के सामने खुद केजरीवाल ने रखा प्रस्ताव

जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र में जामूखरैया के रहने वाले अभिषेक कुमार पूरे परिवार के साथ झाझा में ही रहते हैं. उनके पिता इंद्रदेव यादव जमुई सिविल कोर्ट में वकील हैं, और उनकी मां मंजू देवी गृहिणी हैं. गूगल में चयन से पहले 2022 में अभिषेक अमेज़ॉन में काम कर चुके हैं. अमेज़ॉन की ओर से उन्हें ₹1.08 करोड़ सालाना का पैकेज दिया गया था, जहां उन्होंने मार्च, 2023 तक काम किया. इसके बाद अभिषेक ने मैक्सिकन बेस्ड कंपनी में नौकरी की. अब उनका चयन गूगल के लिए हो गया है, तथा उन्हें ₹2.07 करोड़ का पैकेज दिया गया है.

अभिषेक कुमार का कहना है, “हर सॉफ़्टवेयर इंजीनियर का सपना होता है कि वह गूगल के लिए काम कर सके… सपने को पूरा करने के लिए हर इंजीनियर मेहनत करता है…”

ये भी पढ़ें:-Monsoon Rain Alert: दिल्ली एनसीआर में खिली धूप, तो UP-बिहार-झारखंड में बज गई खतरे की घंटी, बंगाल की खाड़ी से IMD का अलर्ट

अभिषेक कुमार ने बताया कि जब भी उन्हें पढ़ाई में कोई दुविधा होती थी, उनके भाई और माता-पिता प्रेरणा का स्रोत बन जाते थे. अभिषेक कुमार की प्रारंभिक पढ़ाई जमुई में ही हुई थी. उन्होंने NIT, पटना से सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. वकील इंद्रदेव यादव की दो संतानों में अभिषेक छोटे हैं, और उनके बड़े भाई भी सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें:- Vande Bharat Metro: आज शुरू होगी देश की पहली वंदे भारत मेट्रो, जानिए रूट, टाइमिंग और किराया

अभिषेक के पिता इंद्रदेव यादव का कहना है, “इनके बचपन से ही हम लोगों ने शिक्षा को सबसे अधिक महत्व दिया और इसी का नतीजा है कि आज मेरे बेटे को यह सफलता मिली है…

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top