All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

UPI लाइट का नया फीचर: जानिए छोटे लेनदेन के लिए कैसे काम करेगी यह नई सुविधा

UPI लाइट का यह नया फीचर डिजिटल पेमेंट्स के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव है. छोटे और त्वरित भुगतान की सुविधा के साथ, यह यूजर्स के दैनिक लेन-देन को और भी सरल बनाएगा.

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 27 अगस्त को UPI लाइट फीचर को लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य छोटे लेन-देन को सरल बनाना है. इस नए फीचर के जरिए यूजर्स बिना किसी पिन के 500 रुपये तक की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- EPFO Latest Update: अब नई नौकरी शुरू करने के पहले 6 माह में ही निकाल सकेंगे PF की राशि, एमर्जेंसी फंड की लिमिट बढ़ाकर 1 लाख रुपये की

UPI लाइट के फीचर्स कुछ निम्न प्रकार हैं-

बिना पिन के भुगतान

UPI लाइट का मुख्य लाभ यह है कि यूजर्स 500 रुपये तक की भुगतान प्रक्रिया को बिना पिन डालने के पूरा कर सकते हैं. यह प्रक्रिया बैंक के कोर सिस्टम को बायपास करती है, जिससे ट्रांजैक्शन तेजी से संपन्न होता है.

ऑटो टॉप-अप की सुविधा की किस तरह के काम करती है-

बैलेंस रीलोडिंग

UPI लाइट में एक ऑटो टॉप-अप फीचर जोड़ा गया है. यह फीचर तब सक्रिय होता है जब यूजर का बैलेंस पूर्व-निर्धारित लिमिट से नीचे चला जाता है. इससे सुनिश्चित होता है कि यूजर्स छोटे लेन-देन करते समय कभी भी बैलेंस खत्म न करें.

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: श्राद्ध के समय में लगातार गिर रहा है सोना, चेक करे 15 शहरों का गोल्ड रेट

ऑटो-मैंडेट सेट करना

यूजर्स अपने UPI ऐप के माध्यम से ऑटो टॉप-अप मैनडेट सेट कर सकते हैं. यह मैनडेट ऐप को आवश्यकता पड़ने पर पैसे काटने और UPI लाइट बैलेंस को रीलोड करने की अनुमति देता है.

नियंत्रण और लचीलापन

यूजर्स को अपने ऑटो टॉप-अप मैनडेट पर पूरा नियंत्रण होता है. वे किसी भी समय इसे रद्द कर सकते हैं. इसके अलावा, प्रति दिन अधिकतम 5 ऑटो टॉप-अप ट्रांजैक्शन की सीमा होती है, जिससे खर्च पर नियंत्रण बना रहता है.

ये भी पढ़ें: – EaseMyTrip ने मेडिकल टूरिज्म में मारी एंट्री, दो कंपनियों में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी

बैंकों का सहयोग

NPCI ने सभी बैंकों और UPI ऐप्स को इस फीचर को समर्थन देने के निर्देश दिए हैं. यह सुनिश्चित करेगा कि टॉप-अप मैनडेट सफलतापूर्वक बनाया और निष्पादित किया जा सके.

कैसे काम करेगा यह फीचर?

जब UPI लाइट का बैलेंस एक निश्चित सीमा से कम हो जाएगा, तो ऐप अपने आप चुने गए अमाउंट के साथ अकाउंट को रीलोड कर देगा. यह प्रक्रिया 2,000 रुपये की अधिकतम सीमा के भीतर होती है, जिससे छोटे लेन-देन को और भी आसान और तेज बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें: – 19 सितंबर की सुबह-सुबह मिल गई बड़ी राहत? क्या सस्ते हो गए पेट्रोल और डीजल के भाव, यहां जानें

गौरतलब है कि UPI लाइट का यह नया फीचर डिजिटल पेमेंट्स के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव है. छोटे और त्वरित भुगतान की सुविधा के साथ, यह यूजर्स के दैनिक लेन-देन को और भी सरल बनाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top