All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Bharat-Nepal Maitri Yatra: भारत-नेपाल मैत्री यात्रा ट्रेन को आज रेल मंत्री करेंगे रवाना, कई स्टेशनों पर होगा ठहराव

बिहार में मुजफ्फरपुर रेलवे की तरफ से भारत-नेपाल मैत्री यात्रा को लेकर भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन आज दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जंक्शन से खुलेगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन दिल्ली चलकर उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार के सीतामढ़ी तक जाएगी। पढ़िए इस दौरान किन-किन स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel की कीमतें घटी या बढ़ी? जानिए आपके शहर के ताजा दाम

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पर्यटकों को ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटक निगम (आइआरसीटीसी) भारत गौरव ट्रेनों का संचालन करता है। रामायण यात्रा, बौद्ध सर्किट सहित कई भारत गौरव ट्रेनें चलाई गई हैं।

इसी कड़ी में अब भारत नेपाल मैत्री यात्रा ट्रेन चलाई जा रही है। इस डीलक्स एसी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को शुक्रवार शाम चार बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव रवाना करेंगे।

ये भी पढ़ें– UPI लाइट का नया फीचर: जानिए छोटे लेनदेन के लिए कैसे काम करेगी यह नई सुविधा

यह विशेष ट्रेन से सात दिनों में चार हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 29 सितंबर को यह वापस हजरत निजामुद्दी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना होकर यह विशेष ट्रेन गाजियाबाद, छिपयाना, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या छावनी, लोहटा, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पाटलीपुत्र, मुजफ्फरनगर, सीतामढ़ी होते हुए 23 सितंबर को रात 10.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें :- Lava Blaze 3 की सेल शुरू, कम कीमत में मिलेगा बेहतरीन डिजाइन, दमदार कैमरा और प्रोसेसर

रास्ते में पर्यटक अलग-अलग पर्यटन स्थल देख सकेंगे। गोरखपुर से सड़क मार्ग से पर्यटक नेपाल जाएंगे और वहां के पर्यटन स्थलों को देखेंगे। 28 सितंबर को गोरखपुर से अपराह्न साढ़े तीन बजे वापसी के लिए रवाना होगी और 29 सितंबर को दोपहर 12.15 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top