All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

लगातार पांचवें हफ्ते बढ़ा Forex Reserves, 700 बिलियन डॉलर बहुत जल्द

Forex Reserves में लगातार पांचवें हफ्ते मजबूती दर्ज की गई और यह करीब 700 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखा रहा है और गोल्ड रिजर्व की वैल्यु लगातार बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: बेहद सस्ते लेवल पर पहुंच चुका है Crude Oil, अब क्या हो गईं डीजल-पेट्रोल की कीमतें?

Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार  में लगातार इजाफा आ रहा है. पिछले 5 हफ्तों से लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में मजबूती देखी जा रही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 13 सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह 22.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 689.46 अरब डॉलर के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. इससे पहले छह सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.248 अरब डॉलर बढ़कर 689.235 अरब डॉलर हो गया था.

ये भी पढ़ें– नोएडा में 21 लाख रुपये में लीजिए अपने सपनों का घर, VVIP क्षेत्र में पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत शानदार मौका

फॉरन करेंसी असेट्स में आई गिरावट

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 13 सितंबर को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 51.5 करोड़ डॉलर घटकर 603.63 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.

ये भी पढ़ें– बाजार बंद होने के बाद NBFC को RBI से मिली खुशखबरी, शुक्रवार को शेयर में तूफानी तेजी संभव

गोल्ड रिजर्व में 90 करोड़ डॉलर का उछाल

समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 89.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 62.89 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (SDR) 5.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.42 अरब डॉलर रह गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार 10.8 करोड़ डॉलर घटकर 4.52 अरब डॉलर रह गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top