All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

DDA Housing Scheme के लिए 24 से 26 सितंबर के बीच होगी ई-नीलामी, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की द्वारका आवासीय योजना के लिए 24 से 26 सितंबर के बीच ई-नीलामी की जाएगी। यह लाइव ई-नीलामी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगी। इसके बाद दोपहर तीन बजे से चार बजे तक चलेगी।

ये भी पढ़ें:- सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के ऋणधारकों को बड़ी राहत, ‘वन टाइम सेटलमेंट’ में 80 फीसत तक ब्याज में छूट

डीडीए अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती निविदा प्रक्रिया एक घंटे की होगी। इस दौरान यदि बाद के पांच मिनट में किसी फ्लैट के लिए कोई ऊंची बोली लगाई जाती है तो निविदा प्रक्रिया स्वत: पांच मिनट के लिए बढ़ जाएगी। यह प्रक्रिया केवल 20 मिनट तक जारी रहेगी। यदि कोई निविदा प्रक्रिया दो घंटे 40 मिनट के समय से ज्यादा जारी रहती है तो ई-नीलामी दोपहर 1.40 बजे तक (पहला सत्र) या शाम 5.40 बजे तक (दोपहर सत्र) चलेगी। यह आवेदनों की संख्या पर निर्भर करेगा।

ये भी पढ़ें:- अब ई-श्रम कार्ड होगा और ‘ताकतवर’, मनरेगा, पीएम आवास सहित 10 योजनाओं का दिलवाएगा लाभ

ई-नीलामी का डेमो 21 से 23 सितंबर तक

ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक ई-नीलामी ब्रोशर एवं इससे संबंधित दिशानिर्देश को देख सकते हैं। डीडीए की वेबसाइट पर फ्लैट खरीदारों को ऑनलाइन अभ्यास के माध्यम से इन फ्लैटों की बोली लगाने के बारे में जानकारी दी जाएगी। ई-नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के तरीके के बारे में भी समझाया जाएगा। ई-नीलामी का डेमो 21 से 23 सितंबर के बीच सुबह 11 बजे ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जिससे फ्लैट खरीदारों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top