All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

Ground Report: दुनिया में ऐसा कहीं होता है क्या… हेमंत सोरेन सरकार के फैसले पर लोगों ने क्या कहा?

internet

JSSC-CGL Bharti: कल यानी 22 सितंबर को भी सुबह 8 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. हालांकि, सरकार के इस फैसले को लेकर लोग हैरान हैं. क्योंकि, ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश का इंटरनेट बंद हुआ है.

ये भी पढ़ेंक्‍या बाजार से गायब हो गए हैं ₹10,₹20 और ₹50 के नोट, क्‍यों सांसद ने वित्‍त मंत्री को लिखी चिट्ठी?

हजारीबाग: JSSC-CGL भर्ती परीक्षा के दौरान शनिवार को झारखंड सरकार ने पूरे प्रदेश में इंटरनेट सेवाएं परीक्षा आयोजन के समय बंद कर दीं. पेपर लीक जैसे मामलों से बचने के लिए सरकार ने कदम उठाया. कल यानी 22 सितंबर को भी सुबह 8 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. हालांकि, सरकार के इस फैसले को लेकर लोग हैरान हैं. क्योंकि, ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश का इंटरनेट बंद हुआ है.

इंटरनेट शटडाउन से हजारीबाग भी खासा प्रभावित रहा. सेवाएं बंद होने से बच्चों की पढ़ाई से लेकर व्यापार तक प्रभावित हुआ. इस पर जब Local 18 ने लोगों से प्रतिक्रिया ली तो कुछ इस व्यवस्था से नाराज दिखे तो कुछ खुश भी नजर आए. आप भी देखिए किसने क्या कहा. अन्नदा चौक स्थित अरविन्द कलेक्शन के राजेश सिन्हा बताते हैं कि इंटरनेट बंद होने से काफी दिक्कत हुई. आज के समय 90 प्रतिशत ग्राहक डिजिटल पेमेंट करते हैं. ऐसे में दुकानदारी चौपट हो गई. कई ग्राहक लौट गए.

ये भी पढ़ें– Today Weather: बंगाल की खाड़ी से आफत? मानसून की विदाई की डेट फिक्स, दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम, जानें UP-बिहार का हाल

नकल पर नकेल कसेगी
वहीं, आनंदा चौक के रवि डिजिटल वर्क के संचालक रवि शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि सुबह से इंटरनेट बंद होने कारण भारी परेशानी हुई. लेकिन, अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी पहल है. पेपर लीक होने पर छात्रों को लंबे समय तक परेशानी का सामना करना पड़ता है. सरकार ने बेहतर कदम उठाया है. इससे नकल पर नकेल कसी जा सकेगी.

दुनिया में कहीं ऐसा नहीं होता…
इंदरपुरी के रहने वाले सुधीर पांडे बताते हैं कि इस तरह से एक एग्जाम के कारण पूरे राज्य का इंटरनेट बंद करना ठीक नहीं है. देश-विदेश में और भी जगह एग्जाम होते हैं, लेकिन इंटरनेट बंद नहीं होता. इससे बेहतर सरकार पेपर लीक करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करती. मुस्तैदी से परीक्षा कराती. इंटरनेट बंद करने से सबको समस्या का सामना कर पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:- स्विटजरलैंड में 4 दिन की सैलरी में खरीद सकते हैं iPhone 16, जानें किस देश में करना पड़ेगा कितने दिन काम? भारत में क्या हाल…

हालांकि, अभ्यर्थी खुश
JPSC की तैयारी करने वाली अभ्यर्थी अनिल पटेल बताते हैं कि सीजीएल एग्जाम के इंटरनेट बंद करना एक अच्छा कदम है. डिजिटल माध्यम से पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों को हल्की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इससे सीजीएल की तैयारी करने वाले छात्र को काफी फायदा मिलेगा. अगर, इंटरनेट चालू होने के कारण पेपर लीक हो जाता है तो अभ्यर्थियों को काफी लंबे समय का इंतजार करना पड़ जाता है.

खबर भेजने में हो रही परेशानी
वहीं, स्थानीय पत्रकार शशांक शेखर बताते हैं कि वह सुबह से ही एसएससी सीजीएल की खबरों को संकलन करने में लगे हुए हैं, लेकिन इंटरनेट न होने के कारण से अभी तक खबर भेज नहीं पा रहे हैं. इंटरनेट बंद होने के कारण से खबर भेजने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top