All for Joomla All for Webmasters
खेल

Ind vs Ban: भारत ने फॉलोऑन दिया होता तो 3 दिन में खत्म हो सकता था मैच, देख लीजिए ये समीकरण

Ind vs Ban भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में धमाकेदार जीत के साथ 1-0 की बढ़त हासिल की. पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 280 रन के बड़े अंतर से जीता. अगर कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को फॉलोऑन दिया होता तो 3 दिन में टेस्ट खत्म हो सकता था.

ये भी पढ़ें:- चेन्नई में ‘तिहरा शतक’ लगाएंगे जडेजा, फैंस को बताई दिल की बात, बांग्लादेश को दी धमकी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट को चार दिन में खत्म कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. पहली पारी में टीम इंडिया ने 376 रन बनाए और मेहमान टीम को 149 रन पर ढेर कर दिया. कप्तान रोहित शर्मा के पास बांग्लादेश को फॉलोऑन देने का मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. अगर भारतीय टीम ने ऐसा किया होता तो यह मैच चार दिन की जगह 3 दिन में ही खत्म हो सकता था.

बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर पर हराकर भारत में कदम रखा था. टेस्ट सीरीज में पहली बार पाक टीम को पीटकर इस टीम के हौसले बुलंद थे लेकिन भारत के आमने टीम धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ी. भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. 144 रन पर 6 विकेट गिराकर गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया लेकिन आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने मैच को पूरा पलट दिया. अश्विन ने सेंचुरी जमाई तो वहीं जडेजा अर्धशतक बनाकर आउट हुए.

ये भी पढ़ें:- ‘सुल्तान’ इज बैक… कप्तान रोहित ने पहले टेस्ट में दिया इस खूंखार गेंदबाज को मौका, 3 दिन में खत्म कर देगा टेस्ट मैच!

भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन
बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 376 रन बनाने के बाद उसे 149 रन पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया चाहती तो मेहमान टीम को फॉलोऑन देकर उसे लगातार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए बुला सकती थी. कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में खुद बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 4 विकेट पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर 515 रन का लक्ष्य रखा.

ये भी पढ़ें:- टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ ये बल्लेबाज ही दूर कर सकता है कप्तान रोहित की टेंशन, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बेहद जरूरी

फॉलोऑन दिया होता तो 3 दिन में खत्म होता मैच
भारत ने बांग्लादेश को अगर फॉलोऑन खेलने के लिए बाध्य किया होता तो यह मैच चार दिन की जगह पर महज 3 दिन में ही खत्म हो जाता. मैच के दूसरे दिन के तीसरे सेशन में भारतीय टीम दोबारा बल्लेबाज करने आ चुकी थी और तीसरे दिन के दूसरे सेशन में पारी घोषित की. बांग्लादेश की टीम तीसरे दिन के डेढ सेशन और चौथे दिन के पहले सेशन तक ऑलआउट हो गई. इस हिसाब से अगर भारत ने फॉलोऑन दिया होता तो दूसरे दिन के आखिरी सेशन और तीसरे दिन दो सेशन में पूरी टीम ऑलआउट हो जाती.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top